छत्तीसगढ़

Leopard : खूंखार तेंदुआ ट्रक पर सवार होकर 160 KM तक का किया सफर, फिर इस तरह आया बाहर

Kanker News : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से तेंदुए (Leopard) का एक शावक ट्रक में बैठकर जगदलपुर तक आ गया। यहां आने के बाद जब एक गांव में ट्रक में भरे चावल को खाली किया जा रहा था तो उस समय तेंदुआ बाहर आ गया। जिसके बाद लोगों ने वन विभाग की टीम को इसकी जानकारी दी। शावक का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा गया है। मामला करपावंड थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, राजधानी रायपुर की तरफ से एक ट्रक चावल लेकर जगदलपुर आ रहा था। इसी बीच कांकेर जिले के जंगल इलाके में ट्रक चालक ने मुख्य मार्ग के किनारे ट्रक खड़े किया। ड्राइवर और हेल्पर खाना खाने के लिए नीचे उतरे थे। ऐसा बताया जा रहा है कि, इसी समय तेंदुए (Leopard) का शावक ट्रक में छिपकर बैठ गया था। जिसके बाद कांकेर से चली ट्रक को सीधे जगदलपुर के करपावंड में रोका गया।

यहां गोदाम में चावल खाली करते समय शावक अचानक कूदकर बाहर आया और गोदाम के पास ही छिप गया था। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी फौरन फॉरेस्ट की टीम को दी। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने तेंदुए के शावक का रेस्क्यू किया। जिसे पकड़कर मेडिकल जांच के बाद सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है। अफसरों ने बताया कि, शावक की उम्र करीब 4 से 5 महीना है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button