Bilaspur News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोटा में पदस्थ लेखापाल राजेश कुमार प्रताप के द्वारा लगातार वित्तीय अयिमितता बरतने पर बीईओ कोटा के प्रतिवेदन के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा राजेश प्रताप को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Lekhapal Suspended) कर दिया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने इस आशय का आदेश जारी किया है। लेखापाल राजेश कुमार प्रताप को अनियमितताओं के संबंध में जवाब व स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे किन्तु उनके द्वारा स्पष्टीकरण प्रस्तुत न करते हुए अपने कार्य व्यवहार में परिवर्तन नहीं किया गया।
सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत लेखापाल के विरूद्ध निलंबन (Lekhapal Suspended) की कार्रवाई की गई। लेखापाल राजेश कुमार प्रताप का निलंबन कार्यकाल में मुख्यालय कार्यालय प्राचार्य शा0उ0मा0शा0 शहीद नूतन, रतनपुर में निर्धारित किया गया है एवं उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।