
0
KL Rahul : आईपीएल 2025 में 22 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (KL Rahul Ignores Sanjiv Goenka) के बीच एक मुकाबला हुआ, जो लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित किया गया। यह आईपीएल का 40वां मैच था, जिसमें दिल्ली ने शानदार जीत हासिल की।
इस मैच में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली ने 18वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच के बाद एक वीडियो ने काफी चर्चा बटोरी, जिसमें केएल राहुल (KL Rahul Ignores Sanjiv Goenka) ने लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक को नजरअंदाज कर दिया।
मैच के समाप्त होने के बाद जब सभी खिलाड़ी और टीम मालिक एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तब लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका और उनके बेटे शाश्वत गोयनका केएल राहुल से मिलने आए। इस दौरान राहुल का दोनों के साथ मिलन का तरीका काफी चर्चा का विषय बना।
ऐसा प्रतीत हुआ कि केएल राहुल (KL Rahul Ignores Sanjiv Goenka) ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने संजीव गोयनका से हाथ मिलाया और तुरंत आगे बढ़ गए। जबकि संजीव गोयनका कुछ बात करने की कोशिश कर रहे थे।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो कैमरे में कैद हो गया और अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। सोशल मीडिया पर लोगों ने राहुल के इस व्यवहार को शांत और सटीक जवाब के रूप में परिभाषित किया। वहीं, कुछ ने इसे बहुत स्टाइलिश जवाब बताया, जबकि कुछ ने इसे असभ्य भी करार दिया।
केएल राहुल और संजीव गोयनका के बीच तनाव उत्पन्न हुआ था। पिछले सीजन (आईपीएल 2024) में लखनऊ की हार के बाद, संजीव गोयनका ने सार्वजनिक रूप से केएल राहुल को फटकार लगाई थी।
इसके बाद राहुल ने टीम छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने का निर्णय लिया। मंगलवार को केएल राहुल ने दिल्ली की ओर से खेलते हुए लखनऊ के खिलाफ 42 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए और अंतिम ओवर में छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई। उनके इस प्रदर्शन की काफी सराहना की जा रही है।