Thursday, November 7, 2024
HomeखेलKKR vs DC : सुनील-रघुवंशी, रसेल का तूफान, पटरी से उतरी 'दिल्ली...

KKR vs DC : सुनील-रघुवंशी, रसेल का तूफान, पटरी से उतरी ‘दिल्ली एक्सप्रेस’

KKR vs DC 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 16वां मैच एकतरफा रहा. दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC) को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 106 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 272 रन बनाए. जवाब में दिल्ली की टीम सिर्फ 166 रनों पर ढेर हो गई. कोलकाता ने इस बड़ी जीत के साथ ही अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है. कोलकाता की टीम अबतक तीनों ही मैच जीती है और उसने हर मोर्चे पर कमाल प्रदर्शन किया है.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को चारों खाने चित कर दिया. बल्लेबाजी में सुनील नरेन ने 39 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली. अंगकृष रघुवंशी ने अपनी पहली आईपीएल पारी में ही 27 गेंदों में 54 रन ठोके. इसके बाद रसेल ने 19 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली. रिंकू सिंह ने भी 8 गेंदों में 26 रन बनाए. इसके बाद गेंदबाजी में वैभव अरोड़ा ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. वहीं मिचेल स्टार्क 3 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लेने में कामयाब रहे. वरुण चक्रवर्ती ने 33 रन देकर 3 विकेट झटके.

दिल्ली (KKR vs DC) की टीम इस मुकाबले में हर मोर्चे पर फेल रही. सबसे पहले कप्तान ऋषभ पंत टॉस हार गए और उसके बाद कोलकाता को सुनील नरेन ने ऐसी शुरुआत दी कि दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मानो ढेर हो गए. दिल्ली का कोई गेंदबाज किफायती गेंदबाजी नहीं कर सका. एनरिक नॉर्खिया ने 4 ओवर में 59 रन लुटा दिए. रसिख सलाम ने 3 ओवर में 47 रन दिए.

खलील अहमद और ईशांत शर्मा ने 43-43 रन लुटाए. अक्षर पटेल ने एक ओवर किया और उन्होंने भी 18 रन लगवा दिए. इसके बाद बल्लेबाजी में वॉर्नर-18, शॉ-10 रन बनाकर आउट हुए. मिचेल मार्श और अभिषेक पोरेल तो खाता ही नहीं खोल पाए. ऋषभ पंत ने 25 गेंदों में 55 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 32 गेंदों में 54 रन बनाकर किसी तरह दिल्ली को जल्दी सिमटने से बचाया. हालांकि फिर भी दिल्ली ने इस सीजन की सबसे बड़ी हार झेली.