Khopa Dham : खोपा धाम में श्रद्धालुओं का तांता, मन्नतें पूरी करने पहुंचे हजारों भक्त!

By admin
1 Min Read
Khopa Dham

Ramanujganj News : रामानुजगंज नगर के वार्ड क्रमांक 1 के निवासी सत्यानंद पांडे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में नगरवासी सूरजपुर जिले के खोपा (Khopa Dham) गांव स्थित खोपा धाम पहुंचे। खोपा धाम, जिसे दानव देवता का धाम भी कहा जाता है, एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, जहाँ बकासुर नामक दानव की पूजा की जाती है। स्थानीय लोग मानते हैं कि यहाँ पूजा करने से उनकी मन्नतें पूरी होती हैं।

खोपा धाम (Khopa Dham) सूरजपुर जिले के भैयाथान ब्लॉक में स्थित है। श्रद्धालु यहाँ नारियल और सुपारी चढ़ाकर अपनी इच्छाएं पूरी करने के लिए पूजा अर्चना करते हैं। खास बात यह है कि यहाँ का चढ़ा हुआ प्रसाद घर नहीं ले जाया जाता, यह स्थान की पवित्रता को बनाए रखने के लिए किया जाता है। पहले केवल पुरुषों को पूजा करने की अनुमति थी, लेकिन अब महिलाओं को भी पूजा करने की अनुमति दी जा चुकी है।

सत्यानंद पांडे के नेतृत्व में रामानुजगंज से बड़ी संख्या में लोग इस पवित्र स्थल (Khopa Dham) पर पहुंचे, जहाँ उन्होंने दानव देवता बकासुर की पूजा की और अपनी मन्नतें मांगी। इस आयोजन ने स्थानीय समुदाय के बीच एकता और श्रद्धा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।

Share This Article