Friday, November 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़Kharsia : निविदा दर से 85 लाख अधिक भुगतान, इस नपा में...

Kharsia : निविदा दर से 85 लाख अधिक भुगतान, इस नपा में निकल रहे कई घोटाले

Raigarh News : छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री उमेश पटेल के विधानसभा क्षेत्र खरसिया (Kharsia) के स्टेशन तालाब सौंदर्यीकरण मामले में फंसे उप अभियंता ऋषि राठौर का नाम एक और मामले में आ रहा है। एसडीएम बंगला के सामने बने कमर्शियल कॉम्पलेक्स में निविदा दर से 85 लाख रुपए अधिक का भुगतान ठेकेदार को किए जाने की जानकारी सामने आई है। इसकी शिकायत कई स्तरों पर की गई है।

दरअसल खरसिया (Kharsia) में ऋषि राठौर के उप अभियंता रहते हुए एसडीएम बंगला के सामने व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण किया गया। इसके लिए 3.79 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे। जबकि निविदा दर 3.33 प्रश अधिक पर 3.92 करोड़ रुपए मंजूर की गई। लेकिन नगर पालिका से ठेकेदार को करीब 4.77 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। कुल 85.19 लाख रुपए अधिक पेमेंट किए गए। नगर पालिका को 85.19 लाख रुपए का नुकसान पहुंचाया गया।

यह भी जानकारी नहीं है कि अतिरिक्त राशि किस मद से भुगतान की गई। निविदा का प्रकाशन भी दो समाचार पत्रों में नहीं कराया गया। बिना साइन के बिल पास उप अभियंता ऋषि राठौर पर आरोप लगाया गया है कि एमबी के हिसाब से नोट शीट में बिलिंग के दौरान पेज नंबर 21 से 27 तक हस्ताक्षर किए बिना ही बिल पास कर संतोष अग्रवाल को भुगतान कर दिया गया। व्यावसायिक कॉम्पलेक्स (Kharsia) का निर्माण भी गुणवत्ताहीन था। अब मामले में कलेक्टर से लेकर मंत्री तक शिकायत की गई है। स्टेशन तालाब सौंदर्यीकरण मामले में भी जांच की प्रक्रिया चल रही है।