Sarangarh-Bilaigarh

Katangi Nala : क्रशर मालिक ने कटंगी नाला अंदर में बने स्टॉपडैम को क्षतिग्रस्त कर रहा अवैध खनन

Baramkela News : सुशासन तिहार के पहले चरण में जिले भर (Katangi Nala) में आयोजित शिविरों के दौरान शिकायतों का निवारण किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश पर रविवार को अधिकारियों की टीम चिलचिलाती धूप में ग्राम पंचायतों के विभिन्न मुद्दों की मुआयना करने पहुंची।

Baramkela News : सुशासन तिहार के पहले चरण में जिले भर (Katangi Nala) में आयोजित शिविरों के दौरान शिकायतों का निवारण किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश पर रविवार को अधिकारियों की टीम चिलचिलाती धूप में ग्राम पंचायतों के विभिन्न मुद्दों की मुआयना करने पहुंची। इस दौरान ग्राम नौघटा के राजेश वैष्णव द्वारा दर्ज की गई एक गंभीर शिकायत पर सिंचाई विभाग की टीम ने कटंगी नाला स्थित स्टॉप डैम का निरीक्षण किया।

शिकायतकर्ता ने अवगत कराया था कि इस स्टॉप डैम (Katangi Nala) को तोड़कर रायगढ़ मिनरल्स कंपनी द्वारा अवैध रूप से डोलोमाइट का खनन किया जा रहा है। अधिकारियों ने मौके पर जाकर देखा कि डेम का कुछ भी हिस्सा शेष नहीं बचा है, सिर्फ बाएं साइड का विंग वॉल ही नजर आ रहा है। टीम ने इसकी जानकारी कलेक्टर और खनिज विभाग को दी और आगे की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।

इसके साथ ही, टीम ने सुशासन तिहार के दौरान ग्राम पंचायत बिलाईगढ़ के किसान ईश्वर प्रसाद साहू की मांग का भी जायजा लिया, जिसमें उन्होंने महानदी से भाकरामुड़ा तालाब तक नहर निर्माण (Katangi Nala) की आवश्यकता जताई थी, ताकि खेतों में सिंचाई की समस्या हल हो सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button