Friday, November 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़बलरामपुरKanher River : झमाझम बारिश से अपने ऊफान पर कन्हर नदी, इन...

Kanher River : झमाझम बारिश से अपने ऊफान पर कन्हर नदी, इन वार्डो में जलभराव का खतरा

Balrampur News : पूरे प्रदेश के साथ-साथ बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में हो रही झमाझम बारिश से कन्हर नदी (Kanher River ) ऊफान पर आ गई है। इससे शहर के कई वार्डो में जलभराव का खतरा है। कन्हर नदी का जलस्तर लगातार बढऩे से पानी छठ घाट के ऊपर तक आ गया जिससे छठ घाट की मात्र चार सीढिय़ा डूबने से बची है।

इसी प्रकार का जलस्तर बढ़ता रहा तो शहर में जलभराव की समस्या हो सकती है। इसे देखते हुए नगर अध्यक्ष पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के निर्देश पर सीएमओ सुमित मेहता के द्वारा वर्षा ऋतु में अतिवर्षा से विभिन्न वार्डो में जलभराव (Kanher River ) की स्थिति निर्मित होने पर तत्काल राहत कार्यवाही की दृष्टि से नगर पंचायत कर्मचारियों की ड्यूटी सभी वार्डों में लगाई गई है।

अगस्त माह के पूर्व तक जो कन्हर नदी (Kanher River ) सूखने के कगार पर आ गई थी उसी नदी में आज बाढ़ के हालात से निर्मित हो गए। लगातार वर्षा के कारण नगर के किनारे के वार्डों में जलभराव एवं वार्ड क्रमांक 3, 9,12, 14,15 में कन्हर नदी की ओर से पानी जाने की संभावना है।

वहीं रिंग रोड के किनारे बसाहट में भी कन्हर नदी में ऊफान आने से बाढ़ का पानी घुसने की संभावना है जिसे देखते हुए नगर अध्यक्ष रमन अग्रवाल के निर्देश पर सीएमओ सुमित मेहता के द्वारा नगर पंचायत के वरिष्ठ राजस्व निरीक्षक अजय गुप्ता को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

वही वार्ड क्रमांक 1,2,3 के लिए जगन्नाथ गुप्ता 4,5,6 के लिए विनोद केसरी 7,8,9 के लिए बेचू प्रजापति एवं 13,14,15 के लिए संजय कश्यप की ड्यूटी लगाई गई है जो 24 घंटे स्थिति पर निगरानी रखते हुए तत्काल आवश्यक कार्यवाही करेंगे।