Kangana Ranaut : भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ किसानों का अपमान करने के मामले में दायर याचिका को आगरा की विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। अदालत ने आदेश दिया कि यह मामला अब उस निचली अदालत में चलेगा, जिसने पहले इसे खारिज किया था।
विशेष न्यायाधीश लोकेंद्र कुमार ने बुधवार को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कहा कि मामले पर अगली सुनवाई अब निचली अदालत करेगी। अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रकरण में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को अब तक छह बार समन जारी किया गया, लेकिन वह किसी भी तारीख पर अदालत में उपस्थित नहीं हुईं। याचिकाकर्ता ने इसे अदालत की अवमानना बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
(Kangana Ranaut) राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज करने की मांग
यह याचिका आगरा के अधिवक्ता रामाशंकर शर्मा ने 11 सितंबर 2024 को दायर की थी। आरोप है कि कंगना ने 26 अगस्त 2024 को दिए एक इंटरव्यू में किसानों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। याचिका में कंगना के कथन का हवाला देते हुए कहा गया कि उन्होंने किसान आंदोलन के संदर्भ में बलात्कार, हत्या और “बांग्लादेश जैसे हालात” जैसी बातें कही थीं, जिससे किसानों की भावनाएं आहत हुईं।
अब आगे क्या
अदालत ने इसे गंभीर आरोप मानते हुए मामला निचली अदालत को भेज दिया है। अब वहां संबंधित धाराओं के तहत विस्तृत सुनवाई होगी और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। दालत ने इसे गंभीर आरोप माना है और संबंधित धाराओं के तहत जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ाने का आदेश दिया है।








