खेल

Kane Williamson : कीवी कप्तान केन विलियमसन ने रच दिया इतिहास, सचिन- कोहली, स्मिथ सब पीछे छूटे

Kane Williamson New Records : न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में सात विकेट से जीत हासिल की. इसके साथ ही कीवी टीम (Kane Williamson) ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. न्यूजीलैंड ने पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज जीती है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस उपलब्धि को हासिल करने में न्यूजीलैंड को 92 साल लग गए.

हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 267 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने खेल के चौथे दिन हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की जीत में केन विलियमसन (Kane Williamson) की अहम भूमिका रही, जिन्होंने 260 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 133 रन बनाए. विलियमसन ने अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाए.

केन विलियमसन के टेस्ट करियर का यह 32वां शतक रहा. कुल मिलाकर देखा जाए तो पिछली चार टेस्ट पारियों में विलियमसन का यह तीसरा शतक था. विलियमस ने सीरीज के पहले मुकाबले में भी 118 और 109 रन बनाए थे. तब विलियमसन किसी टेस्ट मैच में दो शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के केवल पांचवें बल्लेबाज बन गए थे.

32 वां टेस्ट शतक जड़कर विलियमसन ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों स्टीव स्मिथ और स्टीव वॉ की बराबरी कर ली है. वॉ और स्मिथ के नाम भी टेस्ट क्रिकेट में 32-32 शतक हैं. विलियमसन अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 32 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विलियमसन ने 32 टेस्ट शतक बनाने के लिए 172 पारियां ली हैं, जबकि स्मिथ ने 174वीं पारी में अपना 32वां शतक जड़ा था.

केन विलियमसन का टेस्ट मैच की चौथी पारी में पांचवां शतक रहा. विलियमसन चौथी पारी में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में अब पाकिस्तान के यूनिस खान की बराबरी पर पहुंच गए हैं. खास बात यह है कि विलियमसन के पांच में से चार शतक लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने के दौरान आए हैं.

विलियमसन ने लगातार आठवीं बार टेस्ट में अपने 50+ प्लस स्कोर को शतकीय पारी में तब्दील किया है. आखिरी बार वह 2021 में भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऐसा करने में असफल रहे थे, जहां वह 52 रन बनाकर नाबाद रहे थे. केवल डॉन ब्रैडमैन की स्ट्रीक (12) उनसे लंबी रही है.

देखा जाए तो 33 साल के केन विलियमसन ने अपने घर पर लगातार पांच टेस्ट मैचों में शतक बनाया है. उनसे पहले केवल ब्रैडमैन (1937-1946) और स्टीव स्मिथ (2014-2015) ने अपने घर में लगातार पांच टेस्ट मैचों में शतक लगाए थे. केन विलियमसन का शुमार मौजूदा दौर के महानतम खिलाड़ियों में होता है. केन विलियमसन को फैब-4 की श्रेणी में रखा जाता है जिसमें विराट कोहली, जो रूट, और स्टीव स्मिथ भी शामिल हैं.

सबसे तेज 32 टेस्ट शतक
केन विलियमसन- 172 इनिंग्स
स्टीव स्मिथ- 174 इनिंग्स
रिकी पोंटिंग- 176 इनिंग्स
सचिन तेंदुलकर- 179 इनिंग्स
यूनिस खान- 183 इनिंग्स

फैब-4 बल्लेबाजों का टेस्ट रिकॉर्ड
• जो रूट- 137 मैच, 11468 रन, 49.64 औसत, 30 शतक
• स्टीव स्मिथ- 107 मैच, 9634 रन, 58.03 औसत, 32 शतक
• विराट कोहली- 113 मैच, 8848 रन, 49.15 औसत, 29 शतक
• केन विलियमसन- 98 मैच, 8666 रन, 55.90 औसत, 32 शतक

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button