Madhya Pradesh News : कांग्रेस के दिग्गज नेता मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच में एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसने कांग्रेस को चिंता में डाल दिया है। कमलनाथ के सांसद बेटे नकुलनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल एक्स से कांग्रेस पार्टी का नाम और लोगो दोनों को हटा लिया है। नुकलनाथ के इस कदम से उनके कांग्रेस छोड़ने की बात ने सुर्खियों बंटोर शुरु कर दिया है।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, कमलनाथ छिंदवाड़ा में हैं। मेरी कल रात उनसे बात हुई है वे (Kamal Nath) छिंदवाड़ा में हैं। जिस व्यक्ति ने अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत नेहरू-गांधी परिवार के साथ की थी, वे उस समय उनके साथ खड़े थे जब पूरी जनता पार्टी और केंद्र की सरकार इंदिरा गांधी को जेल भेज रही थी। आप उनसे उम्मीद भी कैसे कर सकते हैं कि वे सोनिया गांधी के परिवार को छोड़कर जाएंगे।