India Vs England 3rd Test Day 3 LIVE Score Update : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में जारी है. मुकाबले में तीसरे दिन (17 फरवरी) का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 196 रन बना लिए. शुभमन गिल 65 और कुलदीप यादव तीन रन पर नाबाद लौटे. भारत की कुल लीड 322 रनों की हो चुकी है. दूसरी पारी में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने शानदार बैटिंग की. यशस्वी ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 133 गेंदों पर 104 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और पांच छक्के शामिल रहे.
यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया। यशस्वी ने 122 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यशस्वी का इस सीरीज में ये दूसरा शतक है। इसके पहले दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने शानदार दोहरा शतक लगाया था। राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरशन को निशाने पर लिया। पारी के 27वें ओवर में एंडरशन को यशस्वी ने 6,4,4 लगाए। इसके बाद हार्टली को सिक्स लगाकर अपना पचासा पूरा किया।
बता दें कि मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी 319 रनों पर सिमट गई थी. इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे. भारत को पहली पारी के आधार पर 126 रनों की बड़ी बढ़त मिली.
भारत से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए। 2-2 विकेट रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को मिले। जबकि जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन के हाथ 1-1 सफलता लगी।
इंग्लैंड से बेन डकेट ने 153 रन बनाए। कप्तान बेन स्टोक्स 41 और ओली पोप 39 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा कोई और प्लेयर 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका।
तीसरे दिन (Rajkot Test Day 3) भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की और सुबह-सुबह ही दो विकेट झटक लिए. दूसरे दिन सबसे पहले आउट होने वाले बल्लेबाज जो रूट (18) रहे, जो जसप्रीत बुमराह की गेंद पर स्लिप पर यशस्वी जायसवाल को 223 के स्कोर पर कैच थमा बैठे. इसके बाद स्कोर में एक रन और जुड़ा और जॉनी बेयरस्टो (0) पर चलते बने. जॉनी को कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी में फंसाया और LBW आउट किया. इंग्लैंड के दो विकेट महज 1 रन के अंदर गिर गए.
तीसरे दिन पहले सीजन में कुल मिलाकर भारतीय गेंदबाज हावी दिखे, कुलदीप ने 260 के स्कोर पर बेन डकेट (153) की मैराथन पारी का अंत किया. डकेट के रूप में इंग्लैंड को पांचवां झटका लगा. शुभमन गिल ने डकेट का कैच पकड़ा. लंच के बाद भारत को रवींद्र जडेजा ने बड़ी सफलता दिलाई, जब बेन स्टोक्स (41) बड़ा शॉट मारने के चक्कर में बुमराह को कैच दे बैठे.
फिर मोहम्मद सिराज ने बेन फोक्स (13) को भी पवेलियन भेज दिया. सिराज ने इसके बाद रेहान अहमद (6) को भी बोल्ड कर दिया, वहीं टॉम हार्टले (9) रवींद्र जडेजा का शिकार बने. आखिरी विकेट जेम्स एंडरसन (1) के रूप में गिरा जिन्हें सिराज ने बोल्ड किया. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. वहीं कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिला. बुमराह और अश्विन ने भी एक-एक विकेट हासिल किए.
इस मुकाबले (Rajkot Test Day 3) में दूसरे दिन (16 फरवरी) का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड टीम ने अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 207 रन बनाए थे. बेन डकेट 133 और जो रूट 9 रन पर नाबाद लौटे थे. इंग्लैंड पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम से अब भी 238 रन पीछे है. इससे पहले भारतीय टीम की पहली पारी 445 रनों पर सिमट गई. दूसरे दिन टीम इंडिया महज 119 रन जोड़ पाई. पहले दिन टीम इंडिया ने 326/5 का स्कोर खड़ा किया था.