CG JOB NEWS : सुप्रीम कोर्ट से छत्तीसगढ़ सरकार को आरक्षण नियमों में राहत मिलने के बाद युवा बेरोजगारों के लिए नौकरी (Job) का पिटारा खोल दिया गया है। सभी विभागों में नियमित व संविदा भर्तियां की जा रही है। इसी कड़ी में अब प्रदेश के कोंडागांव जिले के स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती की जा रही है। यहां युवाओं को सीधे इंटरव्यू के जरिए नौकरी मिलेगी।
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव द्वारा जारी अनुसार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत जिला खनिज न्यास मद से जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों हेतु जनरल सर्जन, एमडी मेडिसिन, गायनेकोलॉजिस्ट, एनस्थिसिया, पिडीयाट्रिशियन विशेषज्ञ चिकित्सकीय पदों हेतु वॉक-इन-इंटरव्यु (Job) का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके तहत प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक ऑनलाईन गुगल फार्म के माध्यम से वॉक-इन-इंटरव्यु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इस हेतु सूचना एवं अन्य जानकारी हेतु इच्छुक आवेदक जिले के वेबसाइट kondagaon.gov.in पर जाकर या कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव के सूचना पटल से जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस हेतु गुगल लिंकhttps://forms.gle/2CFzj3Nzk5Bx3shi7 के माध्यम से आवेदन कर सकते है।