करियर

Job In Jashpur : 1699 पदों पर भर्ती, बेरोजगारी भत्ते के पात्र हितग्राहियों को दी जाएगी प्राथमिकता

Jashpur Job : जशपुरनगर जिला कौशल विकास प्राधिकरण विभाग द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेला (Job In Jashpur ) का आयोजन 27 जून 2023 को 11 बजे से वशिष्ठ कम्युनिटी हॉल में कराया जा रहा है। जिला कौशल विकास प्राधिकरण विभाग के सहायक संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि  रोजगार मेला में बेरोजगारी भत्ता के पात्र हितग्राहियों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रोजगार मेला में विभिन्न 10 कंपनी से 1699 पदों के लिए रिक्तियॉ प्राप्त हुई है।

इनमें जी.फोर.एस सिक्योरिटी सर्विस प्रा.लि.बैंगलोर में सिक्योरिटी गार्ड के 100 पद, मॉडन सिक्योरिटी फोर्स झारसुगड़ा उड़ीसा में सिक्योरिटी गार्ड के 40 पद, बीगबासकेटहैदराबाद (वेयरहाउस) में पिकर एण्ड पैकर, वैनडिलीवरी एक्जीक्यूटिव के 100 पद, नुबिनो फार्मास्युटिकल मिहान, नागपुर,

महाराष्ट्र में हेल्थ केयर महिला व पुरूष के 100 पद, के.पी.आर.सुगर एण्ड अपेरलस् लिमिटेड, तामिलनाडु में सिलाई (महिला) 1000 पद, अतुल ऑटोप्रा. लि. अहमदाबाद में ऑटोटेक्नीशियन के 50 पद, याजाकी इंडियाप्रा.लि.अहमदाबाद में वायर हारनेस वर्कर के 150 पद, विशटन टेक्नॉलाजी बैंगलोर में तकनीकी ऑपरेटर के 150 पद,

फास्टेक कम्प्यूटर सोसायटी जशपुर में ऑफिस मैनेजर के 02 पद, कम्प्यूटर शिक्षक के 02 पद, ऑफिसवर्क के 01 पद, शॉप मैनेजर ़ फिल्ड ऑफिसर पुरूष के 02 पद, पैरामेडिकल एजुकेशन संस्थान, जशपुर में रिसेप्शनिष्ट महिला के 01 पद एवं ऑफिसवर्क  महिला के 01 पद शामिल हैं।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button