IT Raid in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के बीच इनकम टैक्स विभाग (IT Raid In CG) ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में आईटी की रेड पड़ी है। जानकारी के मुताबिक, जमीन कारोबारियों के ठिकानों और दफ्तरों में छापेमारी हुई है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी रायपुर समेत कई जिलो में आईटी (IT Raid In CG) की टीम ने दबिश दी है। इनमें रायपुर और राजनांदगांव के जमीन कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। इसके साथ ही फाइनेंस ब्रोकर और जमीन कारोबारियों के ठिकानों पर आईटी की टीम पहुंची है।
राजधानी रायपुर के अमलीडीह, देवेंद्र नगर, कटोरा तालाब पर रेड कार्रवाई की जा रही है। आईटी के 17 अधिकारी कार्रवाई में शामिल हैं। आईटी की सेंट्रल और भोपाल यूनिट की टीम रेड की कार्रवाई कर रही है।
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने रायपुर में रियल इस्टेट कारोबारी चंदू दाऊ के ठिकानों पर छापा मारा। पिछली सरकार में चंदू दाऊ की पावरफुल लोगों में अच्छी पैठ रही है। चर्चा है कि सत्ता के क़रीब रहे कुछ पूर्व नौकरशाह और कारोबारियों के निवेश संबंधी कड़ी जुड़ने की वजह से आयकर की टीम पहुंची।
इसके अलावा फाइनेंस ब्रोकर प्रकाश लूलिया के ठिकानों पर भी टीम पहुंचने की सूचना है। साथ ही सुंदरा कंस्ट्रक्शन के कई ठिकानों पर आईटी को रेड कार्रवाई जारी है।