Friday, October 11, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजIPS Rajesh Mishra : रिटायर्ड आईपीएस राजेश मिश्रा पुलिस मुख्यालय में बनाए...

IPS Rajesh Mishra : रिटायर्ड आईपीएस राजेश मिश्रा पुलिस मुख्यालय में बनाए गए ओएसडी

Raipur News : छत्तीसगढ़ सरकार ने रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी राजेश मिश्रा (IPS Rajesh Mishra) को पुलिस हेड क्वार्टर का ओएसडी बनाया है। 1990 बैच के राजेश कुमार मिश्रा विशेष पुलिस महानिदेशक रह चुके हैं। वो राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला के संचालक की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। सरकार ने शुक्रवार को आदेश जारी किया है।

बता दें कि राजेश मिश्रा 1990 बैच के आईपीएस (IPS Rajesh Mishra) हैं। बिलासपुर आइजी रहने के बाद छत्तीसगढ़ में उन्हें कोई खास पोस्टिंग नहीं मिली। हालांकि, तीन साल वे सेंट्रल डेपुटेशन पर वे सीआरपीएफ में भी रहे। 2022 में वे दिल्ली से लौटे। राज्य सरकार ने उन्हें डीजी का प्रमोशन तो दे दिया मगर कामकाज के मामले में उन्हें दूर रखा गया। सीनियर एडीजी होने के बाद भी फारेंसिक साइंस में वे पिछले डेढ़ साल से थे।