IPL 2024 : विश्व की सबसे बड़ी और कठिन टी-20 क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) के नए सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। आईपीएल का नाम विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी टी-20 लीग में इसलिए भी आता है क्योंकि यहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिलता है। आईपीएल के अब तक हुए कुल 16 सीजन में कई ऐसे गेंदबाज आए जिन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी कर अपनी टीम को सफलता दिलाई। आईए जानते हैं पांच ऐसे गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।
हर्षल पटेल : आईपीएल (IPL) के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का नाम सबसे ऊपर आता है। हर्षल पटेल ने साल 2021 के आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए 15 मैचों में 8.14 की इकॉनमी से 32 विकेट लिए। 32 विकेट के साथ वे उस सीजन में टॉप विकेट टेकर और पर्पल कैप विजेता भी बने। हर्षल पटेल ने अपने आईपीएल करियर में 2012-2023 के बीच आईपीएल के कुल 92 मैच खेले। जिसकी 89 पारियों में उन्होंने 24.07 की औसत और 8.58 के इकॉनमी रेट से 111 विकेट चटकाए हैं।
ड्वेन ब्रावो : एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने में दूसरे नंबर पर वेस्ट इंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर और पूर्व क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो नाम आता है। ब्रावो ने साल 2013 के आईपीएल (IPL) सीजन में चैन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए 18 मैचों में 15.63 की औसत से 32 विकेट लिए। इसी के साथ वे उस सीजन के सर्वाधिक विकेट टेकर और पर्पल कैप विजेता भी बने। ब्रावो ने फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार विकेट भी लिए थे, लेकिन वे चेन्नई को मैच नहीं जिता सके। ड्वेन ब्रावो के नाम एक आईपीएल से जुड़ा एक और रिकॉर्ड दर्ज है। ब्रावो का नाम आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची दूसरे स्थान पर भी शुमार है। ब्रावो ने साल 2008-2022 के बीच आईपीएल के कुल 161 मैचों में 8.38 के इकॉनमी रेट से कुल 183 विकेट लिए हैं।
कगिसो रबाडा : इंडियन प्रीमियर लीग के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने की सूची में तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के पेसर कगिसो रबाडा का नाम है। रबाडा ने साल आईपीएल 2020 के संसकरण में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 17 मैचों में 18.26 की औसत और 8.34 के इकॉनमी रेट से 30 विकेट झटके। इसी के साथ रबाडा उस सीजन के सर्वाधिक विकेट टेकर और पर्पल कैप विजेता भी बने। खास बात यह थी कि यह सीजन भारत की जगह यूएई में आयोजित हुआ था। कगिसो रबाडा ने अपने आईपीएल करियर में 2017-2023 के बीच अब तक कुल 69 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 8.42 की औसत और 14.77 के इकॉनमी रेट से 106 विकेट लिए हैं।
लसिथ मलिंगा : आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने की सूची में श्रीलंका के तेज गेंदबाज और पूर्व क्रिकेटर लसिथ मलिंगा का नाम चौथे पायदान पर आता है। मलिंगा ने साल 2011 के आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 16 मैचों 13.39 की औसत और 5.95 के इकॉनमी रेट से कुल 28 विकेट झटके। लसिथ मलिंगा ने अपने आईपीएल करियर में 2009-2019 के बीच कुल 122 मैच खेले। जिसमें उन्होंने 19.79 की औसत और 7.14 के इकॉनमी रेट से 170 विकेट हासिल किए। लसिथ मलिंगा को अपने आईपीएल करियर की आखिरी गेंद पर भी विकेट मिला था। जिसमें उन्होंने 2019 के आईपीएल फाइनल मैच में शार्दुल ठाकुर को आखिरी गेंद में आउट कर मुंबई इंडियंस को मैच और ट्रॉफी जिता दी थी।
मोहम्मद शमी : टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम इस सूची में पांचवे नंबर पर है। शमी ने साल 2023 के आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए 16 मैचों में 17.60 की औसत और 13.28 स्ट्राइक रेट से 28 विकेट झटके। शमी ने अपने आईपीएल करियर में 2013-2023 के बीच कुल 110 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 21.86 की औसत और 8.43 की इकॉनमी से 127 विकेट लिए हैं। शमी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ही गुजरात टाइटंस साल 2023 के फाइनल मैच तक पहुंच सकी थी। हांलाकि, गुजरात ट्रॉफी पर कब्जा नहीं जमा पाई थी।