Thursday, November 7, 2024
HomeखेलIPL 2023 : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली, कप्तान रोहित शर्मा व...

IPL 2023 : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली, कप्तान रोहित शर्मा व उपकप्तान हार्दिक पंड्या के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर, जानिए पूरा मामला

खेल डेस्क। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान हार्दिक पांड्या के अलावा बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान समेत अन्य क्रिकेटरों व अभिनेताओं के खिलाफ कोर्ट में एक याचिका दायर की है। ये याचिका एक सामाजिक कार्यकर्ता ने लगाई है।  बिहार के मुजफ्फरपुर में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने ऑनलाइन सट्टा लगाने वाली कंपनियों का समर्थन करने के आरोप में कुछ भारतीय क्रिकेटरों के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की है। कोर्ट ने इस याचिका पर मामले की सुनवाई के लिए तारीख भी तय कर दी है। मुख्य जुडिशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष दायर याचिका में याचिकाकर्ता तमन्ना हाशमी ने कहा कि ये खिलाड़ी और अभिनेता भारत के भविष्य और वर्तमान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ये युवाओं को अलग-अलग तरह के एप्लीकेशन के माध्यम से जुआ खेलने के लिए मजबूर कर रहे हैं। ये युवाओं को भटकाने का काम कर रहे हैं। युवाओं को आकर्षक इनाम देकर इसकी लत लगाई जा रही है। याचिकाकर्ता ने कहा कि क्रिकेट और फिल्म आइकॉन आईपीएल के दौरान विभिन्न एप्लीकेशन पर टीम बनाने के लिए युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं। कुछ लोगों को प्राइज मिला है लेकिन इसके परिणामस्वरूप युवाओं को जुआ खेलने की लत भी लग रही है। गौरतलब है कि कोर्ट ने इस केस की सुनवाई के लिए 22 अप्रैल की तारीख तय कर दी है। हाशमी ने कई बड़े लोगों के खिलाफ अलग-अलग मामलों में काफी याचियाएं दायर की हैं। ऑनलाइन बेटिंग एप्लीकेशन पर टीम बनाने के बाद पैसे जीतने की बातें सामने आती रहती हैं। टीवी पर भी इसके विज्ञापन काफी चलते रहते हैं। इन सब चीजों को ध्यान में देखते हुए तमन्ना हाशमी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का निर्णय लिया।