खेल

IPL 2023 MI Vs LSG : भारतीय युवा गेंदबाजों ने पलट दी बाजी, एमआई को हराकर लखनऊ की टीम प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंची

लखनऊ की शुरूआत रही खराब

MI Vs LSG 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 63वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस अहम मुकाबले में लखनऊ की टीम ने मुंबई इंडियंस (MI) को 5 रनों से मात देकर प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी और भी मजबूत कर ली। जबकि इस हार के साथ मुंबई की टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए ना सिर्फ अपने अंतिम मैच को जीतना होगा बल्कि दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। लखनऊ की इस जीत में ताबड़तोड़ बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस ने अहम भूमिका निभाई।

लखनऊ की शुरूआत रही खराब

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में दीपक हुड्डा और प्रेरक मांकड को आउट कर लखनऊ को दोहरा झटका दिया। जिसके बाद क्विंटन डी कॉक ने कुछ अच्छे शॉर्ट्स खेले लेकिन पावरप्ले के बाद गेंदबाजी करने आए अनुभवी पीयूष चावला ने डी कॉक को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस खराब शुरुआत के बाद कप्तान क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस ने लखनऊ (LSG) की पारी संभालते हुए 82 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन 42 गेंदों में 49 रन बनाकर क्रुणाल रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। कप्तान के वापस लौटने के बाद मार्कस स्टोइनिस ने अंतिम ओवरों में तेज गति से रन बनाते हुए महज 47 गेंदों में 8 छक्कों की मदद से 89 रनों की नाबाद पारी खेलकर लखनऊ को 177 रनों के बड़े टोटल तक पहुंचाया।

भारतीय युवा गेंदबाजों ने पलट दी बाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस (MI) को कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन की ओपनिंग जोड़ी ने तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 58 गेंदों में 90 रनों की साझेदारी निभाकर मुकाबले को एकतरफा बना दिया। लेकिन लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए एक के बाद एक रोहित शर्मा और इशान किशन को पवेलियन का रास्ता दिखाकर लखनऊ की मुकाबले में वापसी कराई। इस दोहरे झटके के बाद मुंबई का मीडिल ऑर्डर बुरी तरह से फेल हुआ और एक के बाद एक इनफॉर्म सूर्या, वढेरा और विनोद ने पवेलियन लौट गए। लेकिन ताबड़तोड़ बल्लेबाज टिम डेविड अंतिम ओवरों में कमाल की सिक्स हिटिंग पावर दिखाते हुए मुकाबले को अंतिम ओवर तक लेकर गए। लेकिन अंतिम ओवर में 11 रन बचाने आए मोहसिन खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लखनऊ को 5 रनों से रोमांचक जीत दिलाई।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button