खेल

IPL 2023 GT vs CSK : गिल की धमाकेदार पारी से धोनी की रणनीति व चतुर कप्तानी फेल, चैम्पियन गुजरात की धाकड़ शुरुआत 

खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह भिड़ंत हुई, जहां मेजबान कप्तान हार्दिक पंड्या की ओर से टॉस जीतने के बाद चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। जहां ऋतुराज गायकवाड़ की तूफ़ानी पारी के बूते सीएसके ने 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए, जिसके जवाब में गुजरात की टीम 5 विकेट शेष रहते आखिरी ओवर में रोमांचक अंदाज में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। हालांकि इस जीत में कप्तान हार्दिक के एक फैसले की बेहद अहम भूमिका रही। 9ed57df6 9c58 4567 a7b7 a22198329227

टॉस हारने के बाद जब चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ा तो एक बार फिर पिछले साल की सफल जोड़ी डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ पारी का आगाज करने के लिए आए। हालांकि इस बार कॉनवे को टीम ने सिर्फ 14 रन के संयुक्त स्कोर पर तीसरे ही ओवर में गंवा दिया था। लेकिन दूसरे छोर से ऋतुराज गयाकवाड़ बेहतरीन फॉर्म का मुजायरा करते हुए नजर आए। इस खिलाड़ी ने दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरने के बावजूद मात्र 50 गेंदों के भीतर ही 92 रन बना डाले। जिसमें 4 चौके और 9 छक्के शामिल थे। गायकवाड़ के अलावा कोई भी चेन्नई का बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाया। बेन स्टोक्स, मोइन अली, अंबाती रायडू क्रमश: 7, 23 और 12 रन बनाकर आउट हुए। अंत में शिवम दुबे ने 19 तो एमएस धोनी ने 14 रन का योगदान देते हुए टीम को 178 के स्कोर पर पहुंचाया।35ef4d6c 3212 443a 867c e9ba0a2a9ef2

179 रन के लक्ष्य को सामने देखते हुए गुजरात की ओर से भी धमाकेदार शुरुआत की गई। ओपनिंग करने के लिए आए ऋद्धिमान साहा ने पहली गेंद पर ही गेंदबाजों पर प्रहार करना शुरू कर दिया। दूसरे छोर पर शुभमन गिल ने भी उन्हीं के रंग में बड़े शॉट लगाए। मात्र 3.5 ओवर में इस जोड़ी ने 37 रन जोड़ लिए थे। हालांकि इस मौके पर साहा आउट हुए।Gill and Saha

जिसके बाद केन विलियमसन को रिप्लेस कर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए साई सुदर्शन ने गिल के साथ 63 रन की साझेदारी कर गुजरात को मजबूत स्थिति में ला खड़ा कर दिया था। 90 पर उनका विकेट गिरा, तो अगले 21 रन के भीतर कप्तान हार्दिक भी पवेलियन लौट गए। यहां से विजय शंकर के साथ गिल ने पारी को दोबारा पटरी पर लाना शुरू कर दिया। लेकिन वह जडेजा के हाथों बोल्ड हो गए। अंत में विजय शंकर(27) और राहुल तेवतिया(15*) ने अहम साझेदारी की, अंत में राशिद खान(10*) ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया।IPL 2023 first six four No ball Wide Wicket Impact Player in Chennai Super Kings vs Gujarat Titans CSK vs GT IPL 2023: जानिए किसने लगाया पहला चौका और छक्का, किसने फेंकी पहली नो और वाइड बॉल; यहां मिलेगी हर जानकारी

गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या इस मुकाबले में सभी को चौंकाते हुए विजय शंकर को प्लेइंग एलेवन में जगह दी, जिन्होंने अंत में आकर 21 गेंदों में 27 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इससे पहले उनके टीम में शामिल होने पर सवालिया निशान खड़ा हुआ था क्योंकि वह आईपीएल के इतिहास में अबतक कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन हार्दिक ने उन पर भरोसा कायम रखा। जिसकी एक बड़ी वजह ये रही कि आखिरी रणजी सीजन में इस खिलाड़ी ने शतकों की हैट्रिक भी लगाई थी।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button