स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल 2023 के आठवें मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को पांच रन से हरा दिया। इस जीत ने उन्हें पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 197 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 192 रन ही बना सकी। इस मैच में राजस्थान की टीम हार गई, लेकिन युजवेंद्र चहल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। चहल काफी महंगे साबित हुए और चार ओवर में 50 रन खर्च किए। उन्हें सिर्फ जितेश शर्मा का एकमात्र विकेट मिला। हालांकि, यह विकेट लेते हुए चहल आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। हालांकि, भारतीयों में इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में वह पहले स्थान पर हैं। चहल ने अब तक 133 मैचों में 171 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.63 का रहा है। इस दौरान चार बार पारी में चार विकेट और एक बार पारी में पांच विकेट शामिल है।
वहीं, सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा बॉलिंग कोच और पूर्व क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो के नाम है। ब्रावो ने 161 मैचों में 183 विकेट झटके। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.38 का रहा था। यानी चहल अब ब्रावो से सिर्फ 12 विकेट दूर हैं। चहल ने मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज और राजस्थान रॉयल्स के मौजूदा बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ा। मलिंगा ने 122 मैचों में 170 विकेट लिए थे। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.14 का रहा था। 40 रन देकर पांच विकेट चहल की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। वहीं, ब्रावो की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 22 रन देकर चार विकेट है। मलिंगा ने 13 रन देकर पांच विकेट झटके थे, जो कि उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में चौथे नंबर पर अमित मिश्रा (166 विकेट) और पांचवें नंबर पर रविचंद्रन अश्विन (159 विकेट) हैं।