Yashasvi Jaiswal : आईपीएल 2023 के एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 9 विकेट से जीत हासिल की. 11 मई (गुरुवार) को ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान की जीत के हीरो रहे 21 साल के यशस्वी जायसावाल (Yashasvi Jaiswal) . बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी ने ऐसी धमाकेदार बैटिंग की जिसे क्रिकेट फैन्स काफी दिनों तक नहीं भूलेंगे. यशस्वी ने 47 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 98 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और पांच छक्के शामिल रहे.
पहले ही ओवर में कर दी धुनाई : टारगेट का पीछा करने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और जोस बटलर बैटिंग करने के लिए उतरे, तो केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने चौंकाते हुए खुद ही पारी का पहला ओवर फेंकने का फैसला किया. उनका ये दांव उल्टा पड़ गया और यशस्वी ने उस ओवर में तीन चौके, दो छक्के और एक डबल की मदद से 26 रन बनाए. यशस्वी इसके साथ ही आईपीएल के किसी इनिंग्स के शुरुआती ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए. यशस्वी ने पृथ्वी शॉ का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले ओवर में 24 रन बनाए. ओवरऑल आईपीएल के किसी पारी में यह दूसरा सबसे महंगा पहला ओवर रहा.
तूफानी बैटिंग का सिलसिलजा जारी : यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की इस तूफानी बैटिंग का सिलसिला जारी रहा. दूसरे ओवर में यशस्वी ने हर्षित राणा की आखिरी दो गेंदों पर कुल 10 रन बटोरे. फिर यशस्वी ने शार्दुल ठाकुर को निशाने पर लिया और तीसरे ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर खूबसूरत चौके लगाए. यानी चौकों की हैट्रिक. इसके बाद पांचवीं गेंद पर यशस्वी ने सिंगल लेकर इतिहास रच दिया. यशस्वी ने सिर्फ 13 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली, जो आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी रही. यशस्वी ने पैट कमिंस और केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 14 गेंदों पर फिफ्टी लगाई थी. यशस्वी की शुरुआती 13 गेंदों की पारी ऐसी रही- 6, 6, 4, 4, 2, 4, 1, 4, 6, 4, 4, 4, 1.
टूटने से बचा युवराज सिंह का रिकॉर्ड : यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपनी बैटिंग में थोड़ी और तेजी दिखाई होती तो वह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते. टी20 क्रिकेट में सबसे अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से युवराज सिंह, क्रिस गेल और हजरतुल्लाह जजई के नाम है, जिन्होंने 12 गेंदों पर अपने अर्धशतक पूरे किए थे. खैर, यशस्वी टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए.
केकेआर की बल्लेबाजी फिर फेल : टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 149 रन बनाए. स्टार बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने 42 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल रहे. राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल ने 25 रन देकर चार खिलाड़ियों को आउट किया, जिसमें नीतीश राणा का विकेट काफी खास रहा. राणा का विकेट लेने के साथ ही चहल आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.
150 runs chased down in just 13.1 overs. @rajasthanroyals have won this in a jiffy with Yashasvi Jaiswal smashing an incredible 98* from just 47 balls.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 11, 2023
Scorecard – https://t.co/jOscjlr121 #TATAIPL #KKRvRR #IPL2023 pic.twitter.com/2u0TiGPByI
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक
12- युवराज सिंह, भारत बनाम इंग्लैंड, 2007
12- क्रिस गेल, मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स, 2016
12- हजरतुल्लाह जजई, काबुल जवानन बनाम बल्क लेजंड्स, 2018
13- मार्कस ट्रेस्कोथिक, समरसेट बनाम हैम्पशायर, 2010
13- सुनील नरेन, कोमिल्ला बनाम चटगांव, 2022
13- यशस्वी जायसवाल, राजस्थान रॉयल्स बनाम केकेआर, 2023
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक (भारतीय बल्लेबाज)
12- युवराज सिंह, भारत बनाम इंग्लैंड, 2007
13- यशस्वी जायसवाल, राजस्थान रॉयल्स बनाम केकेआर, 2023
14- केएल राहुल, किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2018
15- रॉबिन उथप्पा, कर्नाटक बनाम आंध्रप्रदेश, 2011
15- यूसुफ पठान, केकेआर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 2014