Sunday, October 6, 2024
HomeखेलIPL 2023 : बटलर की जगह यशस्वी के साथ ओपनिंग करने उतरे...

IPL 2023 : बटलर की जगह यशस्वी के साथ ओपनिंग करने उतरे रविचंद्रन अश्विन, कप्तान सैमसन ने बताई वजह, जानें

स्पोर्ट्स डेस्क. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने बुधवार को खुलासा किया कि गुवाहाटी में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) से हार के दौरान जोस बटलर ने उनके लिए पारी की शुरुआत क्यों नहीं की। 198 के लक्ष्य का पीछा करते हुए अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने यशस्वी जायसवाल के साथ फ्रेंचाइजी के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत की। हालांकि, पहले चार ओवरों के अंदर RR के दो विकेट 26 रन पर गिर गए थे। राजस्थान का अश्विन को ओपनिंग भेजने का दांव उलटा पड़ता दिखा। यशस्वी 11 रन और अश्विन खाता खोले बिना आउट हुए। सैमसन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा किया कि फील्डिंग के दौरान बटलर को चोट लग गई थी। सैमसन ने मैच के बाद कहा- जोस पूरी तरह से फिट नहीं थे। उनकी अंगुली में टांका लगा था। हालांकि, राजस्थान की टीम में एक और ओपनर देवदत्त पडिक्कल के रूप में मौजूद था, लेकिन कप्तान सैमसन ने अश्विन को तरजीह दी।

अश्विन को पडिक्कल से आगे भेजने के फैसले पर आरआर कप्तान ने कहा- नंबर चार पर देवदत्त पडिक्कल को भेजने के पीछे की सोच यह थी कि हम जानते थे कि पंजाब के पास एक बाएं हाथ का स्पिनर (हरप्रीत बराड़) और लेग स्पिनर (राहुल चाहर) है जो बीच के ओवर में गेंदबाजी करेगा। इसलिए, हमारे लिए बाएं हाथ का बल्लेबाज होना महत्वपूर्ण था।Image

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 197 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 192 रन ही बना सकी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के धवन और प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 58 गेंदों में 90 रन की साझेदारी हुई। प्रभसिमरन 34 गेंदों में सात चौके और तीन छक्कों की मदद से 60 रन बनाकर आउट हुए।Image

भानुका राजपक्षे एक रन, सिकंदर रजा एक रन और शाहरुख खान 11 रन ही बना सके। जितेश शर्मा ने 16 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन की पारी खेली। धवन ने 56 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से 86 रन की नाबाद पारी खेली। राजस्थान की ओर से जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं, अश्विन और चहल को एक-एक विकेट मिला।
Image
193 रन के लक्ष्य के जवाब में राजस्थान की शुरुआत खराब रही थी। यशस्वी जायसवाल के साथ अश्विन ओपनिंग के लिए उतरे थे। यशस्वी 11 रन और अश्विन खाता खोले बिना आउट हुए। जोस बटलर 19 रन, देवदत्त पडिक्कल 21 रन, रियान पराग 20 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान संजू सैमसन ने 25 गेंदों में 42 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया। वहीं, आखिर में शिमरोन हेटमायर ने 18 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली। वहीं, ध्रुव जुरेल ने 15 गेंदों में 32 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए। आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे, लेकिन सैम करन ने सिर्फ 10 रन खर्च किए। हालांकि, यह राजस्थान को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। पंजाब की ओर से नाथन एलिस ने चार और अर्शदीप सिंह ने दो विकेट झटके।