Monday, November 25, 2024
HomeखेलIndia Vs South Africa : भारतीय गेंदबाजों के सामने अफ्रीकी बल्लेबाजों का सरेंडर

India Vs South Africa : भारतीय गेंदबाजों के सामने अफ्रीकी बल्लेबाजों का सरेंडर

IND vs SA LIVE Score, World Cup 2023 : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज भारतीय टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका (India Vs South Africa) से है. दोनों टीमों के बीच यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में है. 

विराट कोहली के 49वें शतक के दम पर भारत ने वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 327 रन का टारगेट दिया है। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 18.4 ओवर में 7 विकेट पर 67 रन बना लिए हैं। मार्को यानसन क्रीज पर हैं।

केशव महाराज 7 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवीद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया। यह जडेजा का चौथा विकेट है। उन्होंने डेविड मिलर (11 रन), हेनरिक क्लासन (एक रन) और कप्तान टेम्बा बावुमा (11 रन) को आउट किया।

मोहम्मद शमी ने रासी वान डर डसन (13 रन) और ऐडन मार्करम (9 रन) के विकेट लिए। क्विंटन डी कॉक (5 रन) मोहम्मद सिराज का शिकार बने।

भारतीय पारी में विराट कोहली ने 121 बॉल पर नाबाद 101 रनों की शतकीय पारी खेली। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा शतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कोहली बर्थडे पर वर्ल्ड कप सेंचुरी जमाने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने।

भारतीय टीम ने लगातार सात मुकाबले जीते हैं, वहीं साउथ अफ्रीका को सात में से छह मैचों में जीत मिली है. दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफाइनल में एंट्री ले चुकी हैं. भारत यदि इस मुकाबले को जीत लेता है तो उसका अंकतालिका में टॉप पर रहना सुनिश्चित हो जाएगा.

भारत और साउथ अफ्रीका (India Vs South Africa) के बीच क्रिकेट विश्व कप में अब तक 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान साउथ अफ्रीका ने 3 और भारत ने 2 मुकाबले जीते हैं. वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच खेले गए 90 मैचों में से भारत ने 37 और साउथ अफ्रीका ने 50 जीते हैं, जबकि तीन मुकाबले बेनतीजा रहे.

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं साउथ अफ्रीका ने गेराल्ड कोएत्जी की जगह तबरेज शम्सी को शामिल किया है.

भारत : शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

साउथ अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रस्सी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी.