खेल

Bharat Vs SA : कल कोलकाता मेंं भारत और अफ्रीका के बीच होगी वर्चस्व की लड़ाई

IND vs SA : विश्व कप 2023 में भारत और दक्षिण अफ्रीका (Bharat Vs SA) का सफर अब तक शानदार रहा है। टीम इंडिया ने लगातार 7 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। द्रविड़ की सेना सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है। वहीं साउथ अफ्रीका की सेमीफाइनल में जगह बनाने की रेस में है।

अब दोनों टीमों का सामना कल रविवार 5 नवंबर को होगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। भारत (Bharat Vs SA) फिलहाल अंक तालिका में नंबर 1 पर है। दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर है। हालांकि प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर होने के बावजूद अफ्रीका रन रेट टीम इंडिया (+2.102) से बेहतर +2.290 है। अगर अफ्रीका जीतेगा तो फिर नंबर वन की पोजिशन पर पहुंच जाएगा। वहीं टीम इंडिया जीतेगी तो नंबर वन बनी रहेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह वर्चस्व की लड़ाई रहेगी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे में 90 मैच खेले गए हैं। टीम इंडिया ने 37 मैच जीते हैं, अफ्रीका को 50 मुकाबलों में जीत मिली है। तीन मैच का नतीजा नहीं निकला। ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है। पिच धीमी हो जाती है। फि र स्पिनर्स की मदद करती है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 236 रन है।

इस मैच से पहले भारतीय टीम (Bharat Vs SA) को बड़ा झटका लगा है। टीम के उपकप्तान हार्दिंक पंड्या पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। रोहित शर्मा इस मैच में भी बिना बदलाव के उतर सकते हैं। टीम के सभी खिलाडिय़ों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। ऐसे में प्लेइंग 11 में छेड़छाड़ की संभावना बेहद कम है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button