India vs Australia ICC world Cup 2023 : भारतीय टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (India Vs Australia) में अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर (रविवार) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय समयानुसार यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला दोपहर दो बजे से शुरू होगा.
भारत-ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच इस मुकाबले में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद की जा रही है. जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम रिकॉर्ड पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन है, वहीं भारत दो बार वर्ल्ड टाइटल जीत चुका है. पूरे भारत की नजरें रहेंगी कि एक दमदार जीत के साथ टीम इंडिया आगाज करे ताकि बाकी 8 टीमों को भी साथ ही चेतावनी भी मिल जाए.
12 साल के इंतजार के बाद वर्ल्ड कप भारत में लौटा है और 12 साल बाद ही वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर फिर से भारत का नाम लिखवाने का मौका भी टीम इंडिया के पास आया है. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ पर इस सपने को सच करने की जिम्मेदारी है, जिसके लिए उनके पास विश्व क्रिकेट के कुछ सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. बस सवाल यही है कि क्या ये सभी खिलाड़ी एक साथ दमदार प्रदर्शन कर इस सपने को पूरा कर पाएंगे? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही मैच में इसकी झलक दिखेगी.ण्ण्ण्ण्
सबसे पहले तो चेन्नई के मौसम पर नजर रहेगी, जो इस मैच में खलल डाल सकता है. शनिवार की शाम चेन्नई में काफी बारिश हुई, जिसके कारण मैदान को ढक कर रखा गया था. ऐसे में रविवार को भी इसके दखल की आशंका जताई जा रही है. हालांकि शुरुआती अनुमान तो यही बता रहा है कि मौसम साफ रहेगा और मैच बिना किसी परेशानी के हो सकेगा. जाहिर तौर पर मैदान पर मौजूद रहने वाले हजारों फैंस और टीवी पर देखने करोड़ों दर्शक तो यही स्थिति बरकरार रहने की उम्मीद करेंगे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच इस साल दो वनडे सीरीज खेली गईं और दोनों भारत में ही हुईं. पिछले महीने हुई सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी. वहीं 7 महीने पहले जो सीरीज हुई थी उसमें ऑस्ट्रेलिया ने सफलता हासिल की थी. उसमें से एक मैच चेन्नई में ही खेला गया था और वो ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. इससे पहले 1987 के वर्ल्ड कप में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया चेन्नई में टकराए थे और वो मैच भी ऑस्ट्रेलिया ने जीता था.
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलियाः पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जॉश हेजलवुड और एडम जैम्पा.