खेल

India Pakistan Live Updates : पाकिस्तान पर भारत की जीत का अनंत सिलसिला जारी, 8वीं बार हराया

India Vs Pakistan World Cup Match Live Updates :  आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में एक बार फिर भारत के खिलाफ पाकिस्तान (India Pakistan Live Updates) को करारी हार झेलनी पड़ी है। वर्ल्ड कप में अब तक भारत से कोई वनडे मैच नहीं जीत सकी है पाकिस्तानी टीम। वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार को अहमदाबाद में मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया।

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान (India Pakistan Live Updates) को 8वीं बार हराया है। भारत ने अपनी अनंत जीत का सिलसिला बरकरार रखा और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी। भारतीय टीम ने 192 रन का टारगेट 30.3 ओवर में हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रन की पारी खेली। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर के साथ 77 रन की साझेदारी की।

अहमदाबाद मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और 42.5 ओवर में ही 191 रनों पर आकर ढेर हो गई. टीम ने शुरुआत अच्छी की थी. पाकिस्तान ने 29 ओवर में 2 विकेट पर 150 रन बना दिए थे. यहां से लग रहा था कि टीम 300 रनों से भी ज्यादा का स्कोर बना सकती है. 

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की थी. मगर दोनों के आउट होने के बाद पूरी पाकिस्तान टीम 191 रनों पर आकर ढेर हो गई. बाबर ने 50 और रिजवान ने 49 रनों की पारी खेली.

पाकिस्तान ने अपने आखिरी 8 विकेट सिर्फ 36 रन (155/2 – 191/10) बनाने में ही गंवा दिए. भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या के अलावा स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने बराबर 2-2 विकेट झटके.

मैच जीतने के लिए भारतीय टीम (India Pakistan Live Updates) के सामने 192 रनों का आसान टारगेट था. इसके जवाब में 30.3 ओवरों में ही 3 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर सबसे ज्यादा 86 रनों की धांसू पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 6 चौके जमाए. रोहित ने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रनों की शतकीय पारी खेली थी. यानी रोहित इस समय धांसू फॉर्म में हैं.

रोहित के अलावा श्रेयस अय्यर ने नाबाद 53, केएल राहुल ने नाबाद 19, शुभमन गिल ने 16 और विराट कोहली ने 16 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए कोई भी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर हावी नहीं हो सका. तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी 2 और हसन अली ने 1 विकेट लिया.

 

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button