Friday, November 22, 2024
HomeखेलIND vs WI : जीत के साथ ही बना भारत के नाम...

IND vs WI : जीत के साथ ही बना भारत के नाम एक खास रिकॉर्ड, जायसवाल भी यशस्वी भव!

India Vs West Indies 4th T20 : कुछ दिन पहले तक टीम इंडिया पर वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ टी20 सीरीज में हार का खतरा मंडरा रहा था. लगातार दो मैचों में हार के बाद हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम मुश्किल में फंसी हुई थी.

फिर टीम इंडिया (IND vs WI) ने अगले दो मैचों में जोरदार वापसी करते हुए सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया है और अब इंतजार रविवार 13 अगस्त को होने वाले निर्णायक पांचवें मैच का है, जहां सीरीज के विजेता का फैसला होगा. फ्लोरिडा में खेले गए चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया ने 9 विकेट से जबरदस्त जीत दर्ज की और इसके साथ ही कुछ खास रिकॉर्ड भी उसके नाम हो गए.

शनिवार 12 अगस्त को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला गया चौथा टी20 मैच टीम इंडिया (IND vs WI) के लिए बेहद अहम था. इस मैच में हार का मतलब था, 7 साल बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली सीरीज गंवाना.

भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसा होने नहीं दिया. पहले अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव ने विंडीज को 178 रन पर रोका. इसके बाद शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की विस्फोटक पारियों ने 17ओवर में ही आसान जीत दिला दी.

जीत के साथ बन गए रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने 179 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया. फ्लोरिडा के इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में अब ये सबसे बड़ा रन चेज का रिकॉर्ड बन गया है.

टीम इंडिया का फ्लोरिडा में सफलता का सिलसिला लगातार जारी रहा और वो यहां सबसे ज्यादा टी20 जीतने वाली टीम है. भारत ने 7 मैच खेले हैं और 5 में जीत दर्ज की है.

भारत की ओर से शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने 165 रन की साझेदारी की. टी20 इंटरनेशनल में ये टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का जॉइंट रिकॉर्ड है. इससे पहले रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भी 165 रन की पार्टनरशिप की थी.

यशस्वी जायसवाल (84 नॉट आउट) ने अपने दूसरे ही टी20 मैच में अर्धशतक जमा दिया. उन्होंने ये अर्धशतक 20 साल 227 दिन की उम्र में जड़ा और इस तरह टी20 में फिफ्टी जमाने वाले सबसे युवा भारतीय ओपनर बन गए.

टी20 इंटरनेशनल में ये पहला ही मौका है, जब टीम इंडिया ने 150 से ज्यादा रन का लक्ष्य बिना विकेट खोए या सिर्फ 1 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया.