खेल

IND vs SA : अफ्रीका की सरजमीं पर फिर चौकर्स साबित हुई टीम इंडिया, भारतीय शेर तीसरे दिन ही ढेर

IND vs SA Live Score, 1st Test Day 3 : साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट (IND vs SA) में टीम इंडिया की करारी हार हुई है. साउथ अफ्रीका ने भारत को पारी और रनों से हराया है. टीम इंडिया 2 मैच की सीरीज़ में 0-1 से पिछड़ गई है और एक बार फिर साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज़ जीतने का सपना अधूरा रह गया है.

सेंचुरियन टेस्ट में भारत तीसरे ही दिन पारी और 40 रन से हार गया. साउथ अफ्रीका ने टीम को दूसरी पारी में 131 रन पर ऑलआउट कर दिया. विराट कोहली ने फिफ्टी लगाई, बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके. साउथ अफ्रीका से नांद्रे बर्गर को 4 विकेट मिले.

मंगलवार को सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर साउथ अफ्रीका (IND vs SA) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. भारत ने पहली पारी में केएल राहुल की सेंचुरी से 245 रन बनाए. साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रन बनाए और 163 रन की बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में भारत 131 रन ही बना सका.

पहले टेस्ट में जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरा और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी 2024 से केप टाउन में खेला जाएगा. भारत आज तक साउथ अफ्रीका में सीरीज नहीं जीत सका. पहले टेस्ट में हार के साथ कन्फर्म हो गया कि टीम इंडिया इस दौरे पर भी बगैर सीरीज जीत के ही घर लौटेगी.

साउथ अफ्रीका (IND vs SA) से पहली पारी में 185 रन बनाने वाले डीन एल्गर प्लेयर ऑफ द मैच रहे. वह अपने करियर की आखिरी सीरीज खेल रहे हैं. टीम से कगिसो रबाडा ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए. जबकि डेब्यू मैच खेल रहे नांद्रे बर्गर को पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 4 विकेट मिले.

इससे पहले साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन पांच विकेट पर 256 रनों के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. नाबाद बल्लेबाजों डीन एल्गर और मार्को जानसेन ने शानदार तरीके से पारी को बढ़ाया. एल्गर और जानसेन ने छठे विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की, जिससे अफ्रीका शानदार स्थिति में पहुंचा.

साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 408 रन बनाए और उसे 163 रनों की बड़ी लीड ली. डीन एल्गर ने 287 गेंदों का सामना करते हुए 185 रन बनाए, जिसमें 28 चौके शामिल रहे. वहीं मार्को जानसेन ने 11 चौके और एक सिक्स की मदद से नाबाद 84 रन बनाए. कप्तान टेम्बा बावुमा इंजरी के चलते बैटिंग करने नहीं उतरे. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने चार और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए.

दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी पारी आठ विकेट पर 208 रनों से आगे खेलना शुरू किया था. हालांकि दूसरे दिन के पहले सेशन में ही भारतीय टीम 245 रनों पर ऑलआउट हो गई. केएल राहुल ने शानदार अंदाज में शतक जमाया. राहुल ने 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 137 गेंदों पर 101 रन बनाए.  साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे सफल गेंदबाज कग‍िसो रबाडा रहे, उन्होंने 5 विकेट झटके. वहीं डेब्यू मैच खेल रहे नांद्रे बर्गर को 3 विकेट मिले.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button