Thursday, November 7, 2024
HomeखेलIND vs NZ : टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की करारी...

IND vs NZ : टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की करारी हार, कीवि टीम ने इतने रनों से हराया

India Women vs New Zealand Women T20 World Cup : आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चौथा मैच भारत और न्यूजीलैड (IND vs NZ) की टीमों के बीच खेला गया। भारतीय टीम ने इस मैच से टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत की। दोनों टीमों के बीच ये मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया।

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने अभी तक कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है। इस बार भी टीम की खराब शुरुआत रही और उसे पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा।

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच चल रहे विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को 58 रनों से मात दी है। विश्व कप के लीग मैच के चौथे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करन उतरी सोफी डिवाइन की कप्तानी वाली टीम ने भारत के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा था। टारगेट का पीछा करती हुई टीम इंडिया 102 रनों पर सिमट गई।

न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए थे। कीवि कप्तान सोफी डिवाइन इस पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। उन्होंने 36 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाए। जॉर्जिया प्लिमर ने 34 रनों का योगदान दिया। वहीं, टीम इंडिया के लिए रेणुका सिंह ठाकुर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। अरुंधति रेड्डी और आशा सोभना को भी 1-1 सफलता मिली।

161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही। टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजी करने उतरी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना 13 गेंदों में 12 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुईं। वहीं दूसरी छोर पर उतरी शेफाली वर्मा महज 2 रनों पर आउट हो गई। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत सिंह क्रीज पर आई लेकिन वह भी 15 रन ही बना सकी और रोजमेरी मैयर की गेंद पर एलबीड्बलू होकर पवेलियन की ओर रवाना हो गई। भारत ने अपने शुरुआती तीनों विकेट 50 रनों के अंदर खो दिए।

यहां से भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गई और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह कीवि गेंदबाजों के सामने बिखर गई। एक भी बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका।

 

टीम इंडिया (IND vs NZ Live)

शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, दयालन हेमलता, एस सजना, यास्तिका भाटिया, आशा शोभना