खेल

IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले मुश्किल में टीम इंडिया!

World Cup 2023 IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच धर्मशाला में महामुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को महामुकाबला कहना इसलिए सही है क्यों कि दोनों ही टीमें विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं और अभी तक खेले सभी मैच जीते हैं.

भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) ने चार-चार मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को इस मुकाबले में कड़ी टक्कर मिलेगी. लेकिन उसके लिए हार्दिक पांड्या का न होना दिक्कत बन सकता है. इसके साथ-साथ सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को लेकर भी खबर ठीक नहीं है.

टीम इंडिया (IND vs NZ) के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव शनिवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद वे कुछ देर तक नेट्स से बाहर रहे. लेकिन फिजियो से मिलने के बाद प्रैक्टिस शुरू कर दी थी. लेकिन वे चोटिल जरूरी हो गए थे.

फिलहाल टीम इंडिया की तरफ से लेटेस्ट अपडेट नहीं मिला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशान किशन को मधुमक्खी ने डंक मार दिया था. उनकी भी ताजा स्थिति का पता नहीं चल सका है.

न्यूजीलैंड (IND vs NZ) ने अभी तक इस विश्व कप में 4 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. वह पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर है. न्यूजीलैंड इंग्लैंड, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराया है. उसके खिलाड़ी कॉनवे में फॉर्म हैं. कॉनवे ने 4 मैचों में 249 रन बनाए हैं.

रचिन रवींद्र ने भी अच्छा परफॉर्म किया है. बॉलिंग यूनिट की बात करें तो वह भी काफी मजबूत है. मिचेल सैंटनर अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. लिहाजा भारत के लिए जीत आसान नहीं होगी. 

भारत-न्यूजीलैंड के बीच अभी तक कुल 116 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 58 मैच जीते हैं. वहीं न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं. 7 मैचों के नतीजे नहीं निकल सके और एक टाई रहा. आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत का पलड़ा भारी नजर आता है. भारत ने न्यूजीलैंड को इसी साल जनवरी में 90 रनों से हराया था. यह मैच इंदौर में खेला गया था.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button