Washington Sundar : भारतीय टीम और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार (24 अक्टूबर) से पुणे में खेला जा रहा है. सीरीज का पहला मैच हारने के बाद भारतीय कोच गौतम गंभीर ने एक गजब चाल चली थी, जो दूसरे टेस्ट में कारगर साबित हुई.
यह बड़ी चाल स्टार स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को स्क्वॉड में शामिल करना था. दूसरा टेस्ट पुणे में शुरू हुआ तो कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव की जगह सुंदर को प्लेइंग-11 में जगह दी. बस फिर क्या था, मौका मिलते ही सुंदर ने विकेटों का सत्ता पूरा कर न्यूजीलैंड को दिन में तारे दिखा दिए.
मैच में न्यूजीलैंड (IND vs NZ) टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. टीम ने शुरुआत भी अच्छी की थी और 59 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 197 रन जमा दिए थे. इसके बाद सुंदर की आंधी चली और उन्होंने एक-एक कर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को शिकार बनाना शुरू किया.
सुंदर के स्पिन जाल में कीवी टीम ऐसी फंसी की 259 रन तक आते-आते ढेर हो गई. इस तरह 62 रनों के अंदर सुंदर ने आखिरी 7 विकेट अपने नाम किए और न्यूजीलैंड टीम को दिन में तारे दिखा दिए. इस तरह अब यह तो कहना पडे़गा कि गंभीर और रोहित की सुंदर को शामिल करने की चाल कामयाब ही रही है.
बता दें पुणे टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड टीम पहली पारी में 259 रनों पर सिमट गई. इसके बाद भारतीय टीम बैटिंग करने आई. उसने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट गंवाकर 16 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा खाता भी नहीं खोल सके. जबकि यशस्वी जायसवाल 6 और शुभमन गिल 10 रन बनाकर नाबाद रहे. दूसरे दिन यही दोनों खेल शुरू करेंगे.
पहले दिन भारतीय गेंदबाजों में स्पिनर्स का ही बोलबाला रहा. सभी 10 विकेट स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन ने झटके. ऑफ स्पिनर सुंदर ने 59 रन देकर सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए. जबकि अश्विन ने 64 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.
इस पारी में सुंदर ने 5 बल्लेबाजों को किया बोल्ड
वाशिंगटन सुंदर ने टेस्ट करियर में पहली बार पारी में 5 विकेट झटके हैं. इस पहली पारी में सुंदर ने अपनी गेंदबाजी से 5 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया. यह भी एक रिकॉर्ड है, जबकि 1 बल्लेबाज को LBW आउट और 1 को कैच आउट किया. सुंदर इसी के साथ पुणे के मैदान पर 7 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.