India vs New Zealand 2nd Test Day 2 LIVE : टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मुकाबला (IND vs NZ 2nd Test) पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज (25 अक्टूबर) मैच का दूसरा दिन है. अब न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है. टॉम लैथम और टॉम ब्लंडेल बल्लेबाजी कर रहे हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर 160 रन के करीब है और उसके 4 विकेट गिर चुके हैं. न्यूजीलैंड की बढ़त 257 रनों की हो चुकी है.
भारतीय टीम की पहली पारी 156 के स्कोर पर सिमट गई. मिचेल सेंटनर ने अकेले 7 विकेट चटकाए. इस मुकाबले में टॉस न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 259 रन बनाए. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने सात विकेट लिए.
शुक्रवार को टीम इंडिया ने 16/1 के स्कोर से खेलना शुरू किया और 140 रन बनाने में आखिरी 9 विकेट गंवा दिए। पूरी टीम 156 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय पारी में रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने 30-30 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल सैंटनर ने 7 विकेट झटके। ग्लेन फिलिप्स को 2 विकेट मिले। टिम साउदी के खाते में एक विकेट आया।
न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2nd Test ) ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 154 रन बना लिए हैं। टीम की कुल बढ़त 257 रन हो चुकी है। कप्तान टॉम लैथम और टॉम ब्लंडेल क्रीज पर हैं। लैथम की फिफ्टी पूरी हो चुकी है। डेरिल मिचेल 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वॉशिंगटन सुंदर ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। उन्होंने रचिन रवींद्र (9 रन), डेवोन कॉन्वे (17 रन) को भी आउट किया। विल यंग (23 रन) अश्विन का शिकार बने।