देश

Pensioner : पेंशनर्स के लिए अहम खबर! 30 तक निपटाना है पेंशन से जुड़ा ये काम

Life Certificate News : सरकारी पेंशन पाने वाले व्यक्तियों को 30 नवंबर 2023 तक सालाना जीवन प्रमाण पत्र या लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना आवश्यक है। एक पेंशन (Pensioner) पाने वाला व्यक्ति अपना सालाना जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) छह अलग-अलग तरीकों से जमा कर सकता है। पेंशनर्स के पास अब डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (Digital Life Certificate) तक पहुंच है। यानी, अब वह घर बैठे बायोमेट्रिक पहचान वाली डिजीटल सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। आधार बेस्ड बायोमेट्रिक वैरिफिकेशन का इस्तेमाल कर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बना सकते हैं।

हर साल पेंशनर्स (Pensioner) को 30 नवंबर तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराना होता है। उन्हें अपना लाइफ सर्टिफिकेट वहीं जमा कराना होता है, जहां से पेंशन आती है। जैसे मान लीजिए अगर आपकी पेंशन SBI बैंक में आती है तो आपको वहीं अपना लाइफ सर्टिफिकेट देना होगा। साथ ही सरकार की वेबसाइट पर लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। वहां से सभी सरकारी एजेंसी आपके लाइफ सर्टिफिकेट को एक्सेस कर सकती है।

भारत सरकार ने पेंशनर्स (Pensioner) के लिए आधार आधारित डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र या जीवन प्रमाण की सर्विस शुरू की है। पेंशनर्स अपने जीवन प्रमाण पत्र को बायोमेट्रिक रूप से वैरिफाई करने के लिए अपने आधार नंबर और अपने पेंशन बैंक खाते से संबंधित अन्य पेंशन जानकारी का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने एरिया के पास के सर्विस सेंटर, बैंक ब्रांच, या किसी सरकारी ऑफिस में जाकर भी लाइफ सर्टिफिकेट दे सकते हैं।

जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए ये भी विकल्प

जीवन प्रमाण पत्र जीवन प्रमाण पोर्टल के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए जीवन प्रमाण पत्र जमा किया जा सकता है।

जीवन प्रमाण पत्र घर बैठे डाकिया के माध्यम से भी जमा किया जा सकता है।

जीवन प्रमाण पत्र इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

पेंशनभोगी नामित अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित जीवन प्रमाण पत्र भी जमा कर सकते हैं।

पेंशनभोगी डोरस्टेप बैंकिंग के माध्यम से भी जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button