ICC World Test Championship WTC Points Table : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की पॉइंट्स टेबल (ICC WTC Points Table) में एक बड़ा फेरबदल हुआ है. इसने भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा दी है. साथ ही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपनी टॉप पोजिशन मजबूत कर ली है.
दरअसल, यह फेरबदल साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत के बाद हुआ है. कीवी टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीत लिया है. इसके साथ ही न्यूजीलैंड टीम ने WTC पॉइंट्स टेबल में 75 प्रतिशत अंक के साथ अपनी टॉप पोजिशन को और मजबूत कर लिया है.
जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे और भारतीय टीम तीसरे नंबर पर काबिज है. फिलहाल भारतीय टीम 52.77 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 55 फीसदी अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. टॉप पर काबिज न्यूजीलैंड के 66.66 प्रतिशत अंक हैं.
भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेल रही है. यदि यह मुकाबला भारतीय टीम जीतती है, तो उसके अंक प्रतिशत 59.52 हो जाएंगे. जबकि ऑस्ट्रेलिया 55 पर ही काबिज रहेगा. ऐसे में भारतीय टीम यह तीसरा टेस्ट मैच जीतकर दूसरे नंबर तो पहुंच जाएगी, लेकिन टॉप पोजीशन के लिए उसे काफी जोर लगाना होगा.
न्यूजीलैंड की इस जीत से इंग्लैंड को फायदा हुआ है. वो अब 8वें नंबर से 7वें पायदान पर आ गया है. जबकि साउथ अफ्रीकी टीम 8वें नंबर पर फिसल गई है. फिलहाल श्रीलंका सबसे नीचे 9वें नंबर पर काबिज है. बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की पॉइंट्स टेबल में नंबर वन और नंबर 2 की टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाता है. भारत लगातार दो बार फाइनल खेली है, लेकिन दोनों ही बार हार का सामना करना पड़ा.
मैच जीतने पर (ICC WTC Points Table) 12 अंक दिए जाते हैं. मैच टाई होने पर 6, ड्रॉ होने पर 4 और हारने पर कोई अंक नहीं मिलता है. यानी साफ है कि यदि 2 टेस्ट की सीरीज है, तो सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर कुल 12 अंक ही मिलेंगे. यदि 5 टेस्ट की सीरीज है, तो सीरीज के कुल अंक 60 होंगे.
जबकि पर्सेंटेज (%) ऑफ पॉइंट्स की बात करें तो मुकाबला जीतने पर 100, टाई पर 50, ड्रॉ रहने पर 33.33 प्रतिशत के हिसाब से पॉइंट्स मिलते हैं. मैच हारने पर कोई प्रतिशत पॉइंट्स नहीं मिलेगा. पॉइंट्स टेबल में टीमों की स्थिति पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स के आधार पर ही तय की जाती है.