Thursday, November 7, 2024
HomeखेलICC World Test Championship : अफ्रीका से मैच हारने के बाद इंडिया...

ICC World Test Championship : अफ्रीका से मैच हारने के बाद इंडिया को तगड़ा नुकसान, प्वाइंट कटे… मैच फीस कटी

India docked crucial World Test Championship points : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में रोहित ब्रिगेड को 1 पारी और 32 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. टीम इंडिया ने इस टेस्ट मैच में तीसरे ही दिन (28 दिसंबर) को सरेंडर कर दिया. मैच हारने के बाद अब टीम इंडिया को बड़ा नुकसान (ICC World Test Championship) भी झेलना पड़ा है. 

टीम इंडिया सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में स्लोओवर रेट की वजह से जुर्माना (ICC World Test Championship) लगाया गया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में दो ओवर कम फेंकने के कारण रोहित शर्मा की टीम से दो महत्वपूर्ण आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक काट लिए गए है.

इसके अलावा उन पर मैच फीस का 10% जुर्माना भी लगाया गया है. एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने भारत को लक्ष्य से दो ओवर पीछे रहने के बाद यह सजा सुनाई. 

आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्ट‍िकल 2.22 के अनुसार टीम इंडिया पर यह जुर्माना लगाया गया. जो न्यूनतम ओवर-रेट (मिन‍िमम ओवर-रेट) से संबंधित है. इसमें खिलाड़ियों को तय समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने वाले प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 5% जुर्माना लगाया जाता है. 

सेंचुर‍ियन टेस्ट मैच हार के बाद, भारत तीन टेस्ट मैचों में 16 अंकों और 44.44 अंक प्रतिशत के साथ नीचे ख‍िसक गई है. स्लोओवर रेट के लिए प्वाइंट्स की कटौती से टीम इंडिया की स्थिति और कमजोर हो गई, जिससे वे 14 अंकों और 38.89 के अंक प्रतिशत के साथ ऑस्ट्रेलिया से नीचे छठे नंबर पर खिसक गए हैं.