खेल

ICC World Cup Schedule : वर्ल्ड कप शेड्यूल का ऐलान, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस दिन पाक से भिड़ेगा भारत

ICC World Cup 2023 Schedule : आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल (ICC World Cup Schedule) का ऐलान कर दिया है. टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा और पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इसी मैदान पर 19 नवंबर को फाइनल होगा. साल 2019 में इन्हीं दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला हुआ था जिसमें सुपर ओवर में इंग्लैंड ने बाजी मारी थी.

बड़ी खबर ये है कि भारतीय क्रिकेट (ICC World Cup Schedule) टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेलेगी और पाकिस्तान से उसकी टक्कर 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होगी. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले मुंबई और कोलकाता में होंगे. शेड्यूल में टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों के लिए रिजर्व डे रखे गए हैं. यानी कि दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व-डे रहेगा. वर्ल्ड कप में पहले भी नॉकआउट मैचों के लिए रिजर्व डे रखे जा चुके हैं.

10 शहरों में खेले जाएंगे वर्ल्ड कप के मुकाबले
वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले 10 शहरों (ICC World Cup Schedule) में खेले जाएंगे। जिसमें अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम), बेंगलुरु (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम), चेन्नई (एमए चिदम्बरम स्टेडियम), दिल्ली (अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम), धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम), हैदराबाद (राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, उप्पल) हैं. इनके अलावा कोलकाता (ईडन गार्डन), लखनऊ (इकाना क्रिकेट स्टेडियम), मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम), पुणे (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम) शामिल हैं. हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुअनंतपुरम 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक प्रैक्टिस मैचों की मेजबानी करेंगे.

10 टीमें ले रही हैं हिस्सा
इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें भाग लेंगी. 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए होस्ट भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने सीधे तौर पर क्वालिफाई किया है. अब बाकी दो टीमें क्वालिफायर राउंड से आएंगी.

10 सालों से आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीती है टीम इंडिया

बता दें आईसीसी टूर्नामेंट (ICC World Cup Schedule) में टीम इंडिया ने प्रदर्शन तो अच्छा किया है लेकिन पिछले 10 सालों से वो चैंपियन नहीं बन पाई है. आखिरी बार टीम इंडिया ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी उसके बाद से उसके हाथ नाकामी ही लगी है. भारत पिछले 10 सालों में 9 आईसीसी टूर्नामेंट हार गया है. जिसमें से 4 बार उसने खिताबी मुकाबले गंवाए हैं.

भारतीय टीम 2014 में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हारी

2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को हार मिली

2016 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल में हारी

2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया को पाकिस्तान से हार मिली

2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया फिर हारी

2021 टी20 वर्ल्ड कप में भारत लीग स्टेज से ही बाहर हो गया

2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया फाइनल में हारी

2022 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में हारी

2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को हार मिली.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button