खेल

ICC Rankings : भारत का आईसीसी रैंकिंग में दबदबा : टीम के पास तीनों फार्मेट में बेस्ट बल्लेबाज-गेंदबाज और ऑलराउंडर

खेल डेस्क। रोहित शर्मा की कप्तानी टीम इंडिया का दबदबा आईसीसी रैंकिंग में लगातार बढ़ता जा रहा है। वनडे और टी20 में पहले स्थान और टेस्ट में नंबर दो पर काबिज होने के अलावा टीम इंडिया के पास टी20 में नंबर-1 बल्लेबाज, वनडे में नंबर-1 गेंदबाज और टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज और ऑलराउंडर भी है। आईसीसी ने १ मार्च को टेस्ट बॉलर्स की लेटेस्ट रैंकिंग जारी की। जिसमें भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन को दिल्ली टेस्ट में 6 विकेट लेने का फ ायदा मिला है। वह टेस्ट में गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं। वहीं टॉप पर मौजूद गेंदबाज जेम्स एंडरसन को न्यूजीलैंड से इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में विकेट न ले पाने का खामियाजा भुगतना पड़ा है। अश्विन ने इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया है। अश्विन के अब 864 अंक हो गए हैं। जबकि एंडरसन 859 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस 858 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। अश्विन के अलावा जडेजा और जसप्रीत बुमराह को एक-एक पायदान का फ ायदा हुआ है। बुमराह पांचवें से चौथे स्थान पर पहुंच गए, जबकि रवींद्र जडेजा भी नौवें से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

2015 में बने थे पहली बार नंबर-1 : अश्विन पहली बार 2015 में टेस्ट में नंबर एक गेंदबाज बने थे। इसके बाद से वह लगातार पहले स्थान पर आते रहे हैं। 36 साल के अश्विन ने दिल्ली टेस्ट में 6 विकेट लिए। उन्होंने मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के अहम विकेट लेकर भारत की जीत में योगदान दिया था। इसके बाद उन्होंने एलेक्स कैरी को भी आउट किया। दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती पांच में से तीन विकेट अश्विन ने लिए थे, जबकि जडेजा ने बाकी विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को छोटे स्कोर पर समेट दिया था।भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

दो सप्ताह तक नंबर-1 बने रहने का मौका : अश्विन के पास अगले दो हफ्ते तक नंबर वन पर बरकरार रहने का मौका है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ ी के दो मैच बाकी हैं। तीसरा मैच इंदौर में खेला जा रहा है, जबकि चौथा मैच अहमदाबाद में होगा। ऐसे में अश्विन दोनों टेस्ट में विकेट लेते हैं तो वे अगले दो हफ्ते टॉप पर बने रहेंगे। क्योंकि, नंबर-2 पर काबिज पैट कमिंस भारत के खिलाफ इंदौर में टेस्ट नहीं खेल रहे हैं। वहीं, जेम्स एंडरसन की टीम इंग्लैंड अगले 2 सप्ताह तक कोई भी टेस्ट नहीं खेलेगी। पिछले तीन हफ्ते में तीन अलग-अलग गेंदबाज पहले स्थान पर रहे हैं। अश्विन से पहले इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन पहले स्थान पर थे। वहीं, एंडरसन से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस लंबे समय तक पहले स्थान पर थे।भारतीय वनडे टीम

वनडे टीम रैंकिंग : भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले महीने समाप्त हुई वनडे सीरीज में जीत के बाद पहला स्थान हासिल किया था। उसे इंदौर में खेले गए आखिरी वनडे मैच में 90 रनों से जीत मिली थी। सीरीज को 3-0 से जीतने के बाद भारत वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गया था। उसके 114 रेटिंग अंक हैं। दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के 112 और तीसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड के 111 रेटिंग अंक हैं।भारतीय टी20 टीम

टी20 टीम रैंकिंग : भारत आईसीसी टी20 रैंकिंग में भी पहले स्थान पर है। उसके 267 रेटिंग अंक हैं। इंग्लैंड उससे एक रेटिंग अंक ही पीछे हैं। वह 266 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है।सूर्यकुमार यादव

टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग : क्रिकेट के सबसे छोटे फ ॉर्मेट टी20 में भारत के सूर्यकुमार यादव नंबर-1 बल्लेबाज हैं। वह टी20 विश्व कप के दौरान पहली बार शीर्ष पर पहुंचे थे। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान दूसरे पायदान पर हैं। रिजवान के 836 रेटिंग अंक हैं।मोहम्मद सिराज

वनडे गेंदबाजी रैंकिंग : तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज वनडे में गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद सिराज पहले स्थान पर पहुंचे थे। उनके 729 रेटिंग अंक हैं। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के जोस हेजलवुड हैं। उनसे सिराज के दो रेटिंग अंक ज्यादा हैं।रवींद्र जडेजा

टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग : छह महीने बाद पेशेवर क्रिकेट में वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में दो विकेट लिए थे। इसके अलावा जडेजा ने 70 रनों की पारी भी खेली थी। वह 424 रेटिंग अंक के साथ ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। उनके बाद दूसरे पायदान पर भारत के रविचंद्रन अश्विन हैं। अश्विन के 358 रेटिंग अंक हैं।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button