Friday, November 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़बलरामपुरHorticulture College Building Approved : 135 एकड़ में बनेगा उद्यानिकी महाविद्यालय, ...

Horticulture College Building Approved : 135 एकड़ में बनेगा उद्यानिकी महाविद्यालय, बिल्डिंग बनाने 15 करोड़ रुपए के साथ पद भी स्वीकृत

Balrampur News : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घोषणा के बाद बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में शासन द्वारा शासकीय उद्यानिकी महाविद्यालय (Horticulture College Building Approved ) की स्वीकृति प्रदान करते हुए महाविद्यालय भवन एवं बालक बालिका छात्रावास भवन निर्माण के लिए 14 करोड़ 91 लाख रुपय की प्रशासकीय स्वीकृति दी है।

इस संबंध में कृषि विभाग एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय महानदी भवन रायपुर द्वारा कलेक्टर को पत्र लिख शासकीय उद्यानिकी महाविद्यालय (Horticulture College Building Approved ) भवनों के निर्माण हेतु यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में शासकीय उद्यानिकी महाविद्यालय की स्वीकृति से क्षेत्रवासियों में हर्ष है। क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक बृहस्पत सिंह का आभार जताया है।

गौरतलब है कि बलरामपुर रामानुजगंज जिले में शासकीय उद्यानिकी महाविद्यालय (Horticulture College Building Approved ) की मांग लंबे समय से की जाती रही है। इस बीच विधायक बृहस्पत सिंह के पहल पर मुख्यमंत्री के द्वारा जिले में शासकीय उद्यानिकी महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई थी जिस पर अब शासन द्वारा अमलीजामा पहनाते हुए शासकीय उद्यानिकी महाविद्यालय खोलने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है जो इसी सत्र से प्रारंभ हो जाएगा।

जानकारी के मुताबिक पीएटी से चयनित 60 छात्र पहले बैच में अध्ययन करेंगे। जुलाई के अंत तक पीएटी का काउंसलिंग हो जाएगा जिसके बाद अगस्त से कक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी। उप संचालक उद्यान पतराम सिंह ने बताया कि बीएससी उद्यानिकी में पहले वर्ष में 60 छात्र अध्ययन कर सकेंगे। काउंसलिंग के बाद अगस्त में कक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी।

41 पदों की मिली स्वीकृति : संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा जिले में खुलने वाले शासकीय उद्यानिकी महाविद्यालय के लिए 41 पदों की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है जिसमें अधिष्ठाता का 1 पद, सह प्रध्यापक 2 पद, सहायक अध्यापक का 13पद, प्रयोगशाला तकनीशियन 8 पद सहित कुल 41 पद हैं।


135 एकड़ में बनेगा शासकीय उद्यानिकी महाविद्यालय : शासकीय पॉलिटेक्निक ग्राम आरागाही के सामने 135 एकड़ में शासकीय उद्यानिकी महाविद्यालय (Horticulture College Building Approved ) बनेगा जहां पढ़ाई के साथ-साथ अनुसंधान की भी व्यापक संभावनाएं रहेंगी। पीएटी का काउंसलिंग जुलाई के अंत तक हो जाने के बाद शासकीय उद्यानिकी महाविद्यालय अगस्त में प्रारंभ हो जाएगा। शासकीय पॉलिटेक्निक में ही प्रारंभ में शासकीय उद्यानिकी महाविद्यालय प्रारंभ होगा जिसमें प्रथम वर्ष में 60 छात्र अध्ययन करेंगे।