Saturday, November 16, 2024
Homeछत्तीसगढ़बलरामपुरHoli Milan : सागर मोती फाउंडेशन के होली मिलन समारोह में युवा...

Holi Milan : सागर मोती फाउंडेशन के होली मिलन समारोह में युवा और बुजुर्ग फाग गीतों पर जमकर थिरके

Balrampur Holi Milan Samaroh News : शहर में रंगों का पर्व होली का त्यौहार हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया शहर के समाज सेवी संस्था सागर मोती फाउंडेशन के प्रमुख एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शहर के मध्य में स्थित गांधी मैदान में होली मिलन समारोह (Holi Milan) का भव्य आयोजन किया गया, जहां शहर के बुजुर्ग, युवा सभी भाग गीतों पर जमकर थिरके एवं एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

पूरे नगर में होली की धूम लगातार दो दिनों तक दिखाई दी होलिका की स्थापना के बाद होलिका दहन के दरमियान आम जनों में अभूतपूर्व उत्साह था मान्यताओं के अनुसार अपने देवी देवताओं की पूजा करने के साथ लोगों ने दो दिनों तक होली का त्यौहार मनाया कुछ लोगों ने सोमवार को तो कुछ ने मंगलवार को पूजा पाठ संपन्न कर रंग खेल कर होली का आनंद उठाया।

होली के अवसर पर रामानुजगंज में मुख्य रूप से सार्वजनिक रूप से होली मिलन समारोह का आयोजन शहर के गांधी मैदान में सागर मोती फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित किया गया समाज सेवी संस्था सागर मोती फाउंडेशन के द्वारा विगत कई वर्षों से इस प्रकार का होली मिलन समारोह आयोजन किया जाता रहा है जिसमें शहर के बुजुर्गों के साथ-साथ बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक एवं सभी वर्ग के लोग शामिल होते हैं।

इस अवसर पर रमन अग्रवाल ने होली की शुभकामना देते हुए कहा कि यह त्यौहार एक दूसरे से आत्मीयता बढ़ाने का त्यौहार है यह त्यौहार हम सभी के जीवन में सुख शांति  समृद्धि प्रदान करें ऐसी मेरी ईश्वर से कामना है। होली मिलन समारोह के दरमियान स्थानीय मंडली के सदस्यों द्वारा मनमोहन फाग गीत की प्रस्तुति का लोगों ने जमकर आनंद उठाया पुराने परंपरा पर आधारित गीतों पर लोग घंटे झूमते रहे फाग गीतों के धुन पर जवानों के साथ-साथ बुजुर्ग भी झूम उठे।

सागर मोती फाउंडेशन के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह (Holi Milan) में पूर्व जिला संचालक सुभाष जायसवाल गायत्री परिवार के प्रमुख एसपी निगम, टीआर शर्मा रामशंकर दूबे, कन्हैया गुप्ता, संतोष गुप्ता, रामसेवक गुप्ता, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष शैलेश गुप्ता, आरएसएस के सुनील गुप्ता, सहित पार्षद विजय रावत, ललिता प्रमोद कश्यप, राजेश सोनी, अशोक गोंड, सनोज दास, रमेश गुप्ता, अशोक जैन, महेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल उपस्थित थे।

इसके अलावा उमाशंकर सिंह, अधिवक्ता बिपिन बिहारी सिंह, अरुण गुप्ता,  पवन गुप्ता, अंकित गुप्ता, नरेश ठाकुर, सुमित गुप्ता, अजय केशरी, विकास दूबे, उदय गुप्ता, अनूप कश्यप, निसांत गुप्ता, प्रवीण पासवान, आशीष गुप्ता, पंकज गुप्ता, अमित गुप्ता, मनीष गुप्ता के साथ-साथ बड़ी संख्या में शहर के वरिष्ठ जन प्रबुद्ध नागरिक एवं युवा साथीयों ने फाग गीतों के साथ रंगों का त्योहार होली का पर्व मनाया सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी।