मारुति सुज़ुकी नेक्सा ने अपने मिड-साइज़ एसयूवी सेग्मेंट में एक खास और प्रीमियम पेशकश करते हुए (Grand Vitara Phantom Black Edition) लॉन्च किया है। यह लिमिटेड एडिशन केवल अल्फ़ा+ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरीएंट में उपलब्ध होगा और इसका सबसे बड़ा आकर्षण है इसका मैट ब्लैक कलर — जो किसी भी मारुति कार में पहली बार पेश किया गया है।
पूरी तरह डी-क्रोम और ब्लैक्ड-आउट लुक
ग्रैंड विटारा फ़ैंटम ब्लैक इडिशन को डी-क्रोम स्टाइलिंग के साथ पेश किया गया है। इसमें ब्लैक्ड-आउट फ्रंट ग्रिल, ग्लॉस ब्लैक फ़िनिश वाले 17-इंच अलॉय वील्स और ऑल-ब्लैक थीम शामिल है, जो इसे बेहद प्रीमियम और स्टाइलिश लुक देता है।
इंटीरियर में मिडनाइट ब्लैक डैशबोर्ड, परफोरेटेड फ़ॉक्स लेदर अपहोल्स्ट्री और शैम्पेन गोल्ड एक्सेंट्स दिए गए हैं, जो ड्राइविंग के दौरान प्रीमियम फील को और बढ़ाते हैं।
टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट का परफेक्ट पैक
इस लिमिटेड एडिशन में पैनरॉमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस ऐंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 360-डिग्री कैमरा, हेड्स-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावर और परफॉर्मेंस हाइब्रिड का कमाल
इंजन सेक्शन में 1.5-लीटर, तीन-सिलेंडर, एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर कुल 116bhp की पावर देता है। इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स है, जो स्मूद ड्राइव और बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी का वादा करता है।
Grand Vitara Phantom Black Edition बुकिंग और सेग्मेंट में प्रतिस्पर्धा
ग्रैंड विटारा के नए स्पेशल एडिशन ‘फैंटम ब्लैक’ की बुकिंग नेक्सा डीलरशिप्स पर शुरू हो चुकी है। मिड-साइज़ एसयूवी सेग्मेंट में इस तरह का मैट शेड पहले किआ सेल्टोस X लाइन, स्कोडा कुशाक कार्बन स्टील ग्रे मैट और फॉक्सवैगन टाइगन मैट फिनिश में देखा जा चुका है, लेकिन मारुति का यह एडिशन अपने अलग अंदाज, पहली बार दिए गए मैट ब्लैक कलर और लिमिटेड स्टॉक की वजह से खास बनता है।