Agriculture News

Grafted Tomato Farming : ग्राफटेड टमाटर और मिर्च की खेती से किसान ने बदली तकदीर, 7 लाख तक आमदनी

Jashpur News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जशपुर जिले के किसानों (Grafted Tomato Farming) को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आय बढ़ाने के उद्देश्य से उद्यानिकी विभाग लगातार प्रयासरत है। इसी पहल का प्रतिफल है ग्राम बेहराखार (कुनकुरी विकासखंड) के मेहनती किसान तोपचंद भंडारी की कहानी, जिन्होंने ग्राफटेड टमाटर और मिर्च की उन्नत खेती से न केवल शानदार उत्पादन किया बल्कि अच्छी आमदनी भी अर्जित की।

किसान तोपचंद भंडारी पहले पारंपरिक विधि से सब्जी की खेती (Grafted Tomato Farming) करते थे, जिससे सीमित उत्पादन और आय होती थी। लेकिन जब उन्होंने उद्यान विभाग से तकनीकी मार्गदर्शन लिया और मल्चिंग सीट विधि से ग्राफटेड टमाटर एवं मिर्च की खेती शुरू की, तबसे उनकी खेती ने एक नया मोड़ लिया। उन्होंने कुल 1.5 हेक्टेयर क्षेत्र में—1.2 हेक्टेयर में टमाटर और 0.3 हेक्टेयर में ग्राफटेड मिर्च की खेती की।

परिणामस्वरूप उन्हें टमाटर (Grafted Tomato Farming) की फसल से 225 क्विंटल का उत्पादन प्राप्त हुआ, जिससे उन्होंने 6.75 लाख रुपये का विक्रय किया और 5.6 लाख रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया। उन्होंने बताया कि वे अब दोबारा ग्राफटेड टमाटर की खेती कर रहे हैं और अपने अनुभव को आस-पास के किसानों के साथ साझा कर उन्हें भी विभागीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उनकी सफलता इस बात का प्रमाण है कि यदि सही तकनीक और मार्गदर्शन मिले तो खेती भी किसानों के लिए लाभदायक व्यवसाय बन सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button