Friday, November 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़बलरामपुरGovt School Ground : सरकारी स्कूल के खेल मैदान पर दबंगों का...

Govt School Ground : सरकारी स्कूल के खेल मैदान पर दबंगों का कब्जा, छात्र व अभिभावकों में भारी आक्रोश

Balrampur News : सरकारी स्कूल के खेल मैदान (Govt School Ground) की भूमि पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया है। इसको लेकर छात्रों व उनके अभिभावकों में भारी आक्रोश है। स्कूली बच्चों व उनके पालकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द दबंगों के कब्जे से खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त करें। वहीं इस मामले में तहसीलदार ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामला छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले का है।

जानकारी के मुताबिक, रामानुजगंज रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बरवाही हायर सेकेंडरी स्कूल में जहां 250 छात्र अध्ययनरत हैं। स्कूल के सामने खेल मैदान (Govt School Ground) में गांव के दबंगों द्वारा जुताई कर दिए जाए जाने का अब स्कूल के छात्रों को खेलने के लिए जगह नहीं बची जिसे लेकर छात्रों एवं अभिभावकों में आक्रोश है। छात्रों व पालकों ने खेल मैदान को कब्जा मुक्त कराने की मांग प्रशासन से की है।

वर्ष 2011 से ग्राम बरवाही में हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित है। जहां ग्राम मिनवाखड़, इंद्रावतीपुर, आनंदपुर औरंगा के छात्र छात्राएं अध्ययन करते हैं। स्कूल के सामने खेल मैदान में लगातार गांव के दबंगों द्वारा जुताई कर दिए जाने से छात्र छात्राओं के लिए खेलने की जगह नहीं बची जिसे लेकर कई बार स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा उच्च अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को इस संबंध में अवगत कराया गया। परंतु छात्रों के लिए खेल मैदान अब तक नहीं मिल पाया है।

कई बार हो चुका है आंदोलन : स्कूल के सामने खेल मैदान (Govt School Ground) को कब्जा मुक्त कराने के लिए कई बार स्थानीय ग्रामीण एवं छात्र छात्राओं के द्वारा आंदोलन भी किया गया। आंदोलन के बाद राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं खेल मैदान को कब्जा मुक्त कराने के आश्वासन से आंदोलन खत्म कराया परंतु आज तक खेल मैदान में दबंगों का ही कब्जा बरकरार है। रामचंद्रपुर तहसीलदार विष्णु गुप्ता ने कहा कि आप के माध्यम से जानकारी मिली है जांच करवाता हूं।