Gold Rate Today In India : गोल्ड लगातार दूसरे दिन फीका, चांदी भी तीन दिनों में गिरी 2600, अब 10 बड़े शहरों में ये है भाव

Gold-Silver Rate Today : गोल्ड के भाव आज लगातार दूसरे दिन कम हुए हैं तो चांदी की चमक भी लगातार तीसरे दिन फीकी पड़ी है। चेक करें कि देश के दस अहम शहरों में किस भाव पर गोल्ड की बिक्री हो रही है और जानिए कि गोल्ड-सिल्वर के भाव को किन बातों से सपोर्ट मिल रहा है और आगे इसकी चाल कैसी रह सकती है?

By admin
3 Min Read
Gold Rate Today In India

Gold Rate Today In India : सोने और चांदी के भाव (Gold Rate Today In India) में दबाव बना हुआ है। गोल्ड के भाव आज लगातार दूसरे दिन कम हुए हैं तो चांदी की चमक भी लगातार तीसरे दिन फीकी पड़ी है। राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट गोल्ड प्रति दस ग्राम 10 और 22 कैरट गोल्ड भी 10 सस्ता हुआ है।

दो दिन में 24 कैरट गोल्ड के भाव प्रति दस ग्राम 1750 और 22 कैरट गोल्ड के भाव 1610 नीचे गिरे हैं। अब चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन सस्ती हुई है। एक दिन की स्थिरता के बाद तीन दिनों में एक किलो चांदी 2600 फिसली है।

Gold Rate Today In India चांदी लगातार तीसरे दिन फिसली

चांदी की बात करें तो लगातार तीन दिनों में दिल्ली में इसके भाव प्रति किग्रा 2600 कम हुए हैं। इससे पहले एक दिन चांदी स्थिर थी और उसके एक दिन पहले यह प्रति किग्रा 4100 सस्ती हुई थी और फिर उससे पहले लगातार पांच दिनों में प्रति किग्रा 20600 महंगी हुई थी।

आज 19 नवंबर को दिल्ली में चांदी 1,61,900 प्रति किलोग्राम में बिक रही है। आज इसके भाव प्रति किग्रा 100 गिरे हैं। बाकी अहम महानगरों की बात करें तो मुंबई और कोलकाता में भी यह इसी भाव पर बिक रही है लेकिन चेन्नई में चांदी के भाव प्रति किग्रा 1,69,900 हैं यानी कि चारों बड़े महानगरों में सबसे महंगी चांदी चेन्नई में है।

 

(Gold Rate Today In India) क्या है आगे रुझान

शॉर्ट टर्म में उतार-चढ़ाव के बावजूद, राजकोषीय और भू-राजनीतिक अनिश्चितता के बीच केंद्रीय बैंक की खरीदारी और सुरक्षित निवेश की मांग के कारण सोना दशकों में अपने सबसे मजबूत सालाना परफॉरमेंस की राह पर बना हुआ है। उनका कहना है कि अमेरिकी ब्याज दरों पर फेड पॉलिसी के जारी होने तक गोल्ड और सिल्वर में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है।

फिलहाल सोना काफी रिस्क क्लास की तरह काम कर रहा है। कोई भी एसेट क्लास जब नया लेवल (चाहे वह ऊपर की तरफ हो या नीचे की तरफ) बनाने वाला होता है तब कंसोलिडेशन देखने को मिलता है। इसी वक्त सोना भी वहीं कर रहा है। ऐसे में निवेशकों को उन्होंने सलाह दी है कि गोल्ड को लेकर आक्रामक न हों।

 

सिटीवाइज गोल्ड के भाव

 

देश के 10 बड़े शहरों में 10 ग्राम 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत क्या है, आइए जानते हैं…

 

शहर 22 कैरट 10 ग्राम गोल्ड भाव 24 कैरट 10 ग्राम गोल्ड भाव
दिल्ली₹1,13,490₹1,23,800
मुंबई₹1,13,340₹1,23,650
कोलकाता₹1,13,340₹1,23,650
चेन्नई₹1,13,990₹1,24,360
बेंगलुरु₹1,13,340₹1,23,650
हैदराबाद₹1,13,340₹1,23,650
लखनऊ₹1,13,490₹1,23,800
रायपुर₹11,4450₹12,4860
जयपुर₹1,15,110₹1,25,560
अहमदाबाद₹1,13,390₹1,23,700

 

 

Share This Article

Discover more from RAJDHANI TIMES CG

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading