AUS vs WI : ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला गया। एडिलेड के एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वेस्ट इंडीज को एकतरफा अंदाज में 34 रनों से मात दी। इस धमाकेदार जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell Century) नाबाद 120 रन और मार्कस स्टोइनिस (16 रन और 3 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई।
एडिलेड में वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल का तूफान देखने को मिला। ग्लेन मैक्सवेल ने 55 गेंदों पर 120 रन ठोक डाले। अपनी इनिंग में ग्लेन मैक्सवेल ने 12 चौके और 8 छक्के जड़े। यह इंटरनेशनल टी20 मैचों में ग्लेन मैक्सवेल का पांचवां शतक है।
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell Century)ने अपनी पारी में 12 चौके और 8 छक्के जड़े। जिसमें एक छक्का 109 मीटर का काफी लम्बा था, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल है। ग्लेन मैक्सवेल ने 55 गेंदों पर 218 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से खेली इस तूफानी पारी में 8 बड़े छक्के जड़े, जिनमें से एक छक्का 109 मीटर का था। इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 241 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की शुरुआत भी खराब रही। ओपनिंग बल्लेबाज ब्रैंडन किंग (5 रन) सस्ते में आउट हो गए। लेकिन जॉनसन चार्ल्स (24 रन) और निकोलस पूरन (18 रन) ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में तेजी से रन बटोरे। लेकिन तेजी से रन बनाने की कोशिश में महज सात ओवरों के अंदर ही वेस्ट इंडीज की आधी टीम पवेलियन लौट गई।
इसके बाद कप्तान रॉवमन पॉवेल (63 रन) और आंद्रे रसन (37 रन) की अनुभवी जोड़ी ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज को मुकाबले में बनाए रखा। लेकिन बावजूद इसके ऑस्ट्रेलियाई टीम के इस विशालकाय टोटल के आगे वेस्ट इंडीज की टीम नहीं टिक सकी। अंत में वेस्ट इंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट गवांकर महज 207 रन ही बना सकी।