Thursday, November 21, 2024
HomeमनोरंजनGauri Khan : इतनी संपत्ति की मालकिन है गौरी खान, देश-विदेश तक...

Gauri Khan : इतनी संपत्ति की मालकिन है गौरी खान, देश-विदेश तक फैला है कारोबार

Gauri Khan Net Worth : बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की पत्नी और फिल्म निर्माता-डिजाइनर गौरी खान (Gauri Khan) 8 अक्टूबर को अपना 54वां जन्मदिन मनाई। उन्होंने ना केवल शाहरुख के दम पर अपना नाम कमाया है बल्कि वो बिजनेस की दुनिया में भी काफी मशहूर है। गौरी खान भले ही फिल्मों की दुनिया में एक्टिव ना हो लेकिन वो अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं।Preview

फिल्म निर्माता-डिजाइनर गौरी खान (Gauri Khan) 8 अक्टूबर को 54 साल की हो गई। वो भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन वो कही पर भी जाती हैं तो अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं।Preview

अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को भी गौरी खान अच्छे से बेलेंस कर के चलती हैं। वैसे तो वो एक बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनर हैं, लेकिन वो और भी कई सारे काम करती हैं।Preview

बता दें कि उन्होंने किंग खान के साथ मिलकर साल 2000 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में काम करती हैं। Preview

उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर फिल्म मैं हूं ना से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। इसके बाद वो ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘डियर जिंदगी’ जैसी फिल्में बन चुकी हैंPreview

प्रोड्यूसर बनने के साथ वो इंटीरियर डिजाइनर बनी और इसके पहले उन्होंने अपना घर मन्नत सजाया था। जब शाहरुख खान और गौरी खान ने अपना घर लिया था तो उस समय उनके पास सारे पैसे खत्म हो गए थे। ऐसे में गौरी ने अपने ही दम पर घर को नया लुक दिया था।Preview

गौरी खान ने अपने ही नहीं बल्कि बी-टाउन की कई बड़ी हस्तियों के घर को भी यूनिक लुक दिया है। इसमें कैटरीना कैफ, मलाइका अरोड़ा, जैकलीन फर्नांडीज जैसे कई बड़ी हस्तियों का नाम शामिल है।Preview

1725 करोड़ रुपए की हैं मालकिन (Gauri Khan)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरी खान करीब 1725 करोड़ की मालकिन हैं। भारत से लेकर दुबई तक में अपना कारोबार फैलाया हुआ है और उनका मुंबई से लेकर दिल्ली, अलीबाग, लंदन, दुबई और लॉस एंजेलिस तक करोड़ों का आशियाना है।Preview

ग्रेजुएशन के बाद किया इंटीरियर डिजाइन का किया कोर्स
गौरी खान के एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने दिल्ली में एक कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की है, और ग्रेजुएशन लेडी श्रीराम कॉलेज से पूरा किया है। ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी से 6 महीने का इंटीरियर डिजाइन का कोर्स किया था।Preview

Preview

Preview