Balrampur News : छत्तीसगढ़ प्रदेश का रामानुजगंज पहला ऐसा शहर होगा जहां गौ माता का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसके लिए नगर पंचायत ने गौ मुक्तिधाम (Gau Mukti Dham) बनाया है। नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल की पहल पर नगर के वार्ड क्रमांक 3 में गौ माता मुक्तिधाम बनाया गया है। जहां अब नगर पंचायत विधि विधान से गौ वंश के अंतिम संस्कार का कार्य करेगी।
नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक एक से लेकर पंद्रह तक के वार्डों में बड़ी संख्या में नगरवासियों द्वारा गोवंश का पालन किया जाता है। गौ पालकों के सामने गोवंश की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार की बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती थी। जब गो वंश का मौत होती थी तो उसको उठाने एवं शहर से बाहर ले जाकर अंतिम संस्कार एक चुनौती होती थी।
गौ पालकों की इस परेशानी को देखते हुए नगर पंचायत की पहल पर नगर के वार्ड क्रमांक 3 में छत्तीसगढ़ का पहला गौमाता मुक्तिधाम (Gau Mukti Dham) का निर्माण किया गया है। नगर में छत्तीसगढ़ का पहला गौ माता मुक्ति धाम निर्माण होने पर पालकों ने भी कहा कि गौ वंश की मौत के बाद बड़ी समस्या होती थी। परंतु अब इससे मुक्ति मिलेगी नगर पंचायत की पहल सराहनीय है।
नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि नगर में बड़ी संख्या में गौ वंश का पालन नगरवासियों के द्वारा किया जाता है परंतु उनके सामने तब बड़ी समस्या खड़ी होती थी जब गऊ वंश की मौत हो जाती थी उसको उठाने कफन दफन की समस्या को देखते हुए जन भावना के अनुरूप नगर में गौ माता मुक्तिधाम (Gau Mukti Dham) का निर्माण किया गया है। गौवंश के मौत की सूचना मिलने पर नगर पंचायत द्वारा विधि विधान से निशुल्क अंतिम संस्कार का कार्य किया जाएगा।