Thursday, November 21, 2024
HomeबिजनेसFuel Price Update : पेट्रोल-डीजल के बदल गए दाम, टैंक फुल कराने से...

Fuel Price Update : पेट्रोल-डीजल के बदल गए दाम, टैंक फुल कराने से पहले चेक कर लें आज के ताजा रेट

Petrol-Diesel Rate News : अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में बीते दिनों खूब तेजी आई और यह 92 डॉलर प्रति बैरल (Fuel Price Update) तक पहुंच गया था। वहीं अब भाव में कुछ नरमी नजर आ रही है, जब इसका दाम 87 डॉलर के नीचे आ गया है।

चूंकि, कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर ही देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें अपडेट की जाती हैं। ऐसे में हर किसी के मन में यह प्रश्न उठना लाजमी है कि, क्या कच्चा तेल सस्ता होने से वाहन ईंधन सस्ता होगा? तो बता दें कि, फिलहाल ऐसी कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

बात करें आज की तो (22 अप्रैल 2024, सोमवार) ईंधन के रेट में कंपनियों की ओर से कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन कई शहरों में भिन्न टैक्स सहित लोकल बॉडी टैक्स के चलते कीमतों में मामूली बदलाव देखने को मिला है। आइए जानते हैं आज के लेटेस्ट रेट…

गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई आज की ईंधन की कीमतों को देखें तो, छत्तीसगढ़ की राजधानी में 100.39 रुपए प्रति लीटर, डीजल 93.33 प्रति लीटर हो गया है। वहीं नोएडा में पेट्रोल 94.87 रुपए और डीजल 88.00 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

इसी प्रकार भुवनेश्वर में पेट्रोल 101.41 रुपए और डीजल 92.98 रुपए प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में पेट्रोल 94.64 रुपए और डीजल 87.75 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, त्रिवेन्द्रम में पेट्रोल 107.28 रुपए और डीजल 96.16 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपए, तो एक लीटर डीजल 92.15 रुपए में उपलब्ध है।

इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 103.94 रुपए में उपलब्ध है, जबकि यहां डीजल 90.76 प्रति लीटर है। चैन्नई में भी आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 100.75 रुपए चुकाना होंगे, वहीं यहां डीजल की कीमत 92.34 रुपए प्रति लीटर है।

कच्चे तेल की कीमत (Fuel Price Update) :

बात करें कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों की तो यह 86 डॉलर प्रति बैरल के पार बना हुआ है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आज (22 अप्रैल 2024, सोमवार) सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड 82.92 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 86.65 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करते देखा गया है।