Free NEET-JEE : 684 विद्यार्थियों के लिए शुरू हुई दो वर्षीय निशुल्क नीट और जेईई की तैयारी, हर प्रतिभा को मिलेगा अवसर

By admin
3 Min Read
Free NEET-JEE
20
25
26
22
21
19
24
12

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में राजनांदगांव जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण की दिशा में अभूतपूर्व पहल की है। जिले के 11वीं और 12वीं कक्षा के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए दो वर्षीय निशुल्क (Free NEET-JEE) नीट और जेईई की तैयारी कराने हेतु यह योजना प्रारंभ की गई। इसका शुभारंभ कल गुरुवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह एवं राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पांडेय की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।

15
18
13
11
17
14
16
10
IMG-20250815-WA0395
Free NEET-JEE
Free NEET-JEE

कलेक्टर राजनांदगांव डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने बताया कि इसके तहत 684 मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश के लिए नीट और जेईई की तैयारी कराई जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने प्रतिष्ठित संस्थान फ़िजिक्स वाला एवं भिलाई एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ करार किया है। दो वर्षीय निशुल्क (Free NEET-JEE) प्रशिक्षण विशेष रूप से 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए है। पूरी प्रक्रिया निशुल्क होने के कारण सामान्य परिवारों पर कोई आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा। विद्यार्थियों को फ़िजिक्स वाला की अध्ययन सामग्री हार्ड कॉपी में उपलब्ध कराई जाएगी। कक्षाएँ प्रत्येक शनिवार और रविवार को चार घंटे की अवधि के लिए संचालित होंगी। प्रशिक्षण के दौरान स्थानीय शिक्षकों की क्षमता वृद्धि पर भी जोर दिया जाएगा। जिले को 10 क्लस्टरों में विभाजित किया गया है ताकि प्रशिक्षण ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों माध्यमों से संचालित किया जा सके।

इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का समान अवसर उपलब्ध कराना है। गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन से विद्यार्थी आत्मविश्वास के साथ देश के प्रतिष्ठित मेडिकल एवं इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश पा सकेंगे।

Free NEET-JEE
Free NEET-JEE

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजनांदगांव जिले में नीट और जेईई की दो वर्षीय निशुल्क (Free NEET-JEE) तैयारी शुरू होने पर प्रसन्नता जताई और कहा कि यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। यह प्रयास बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने के साथ-साथ उनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि छत्तीसगढ़ का हर मेधावी बच्चा अपनी क्षमता को पहचान सके और उसे आगे बढ़ने का उचित अवसर मिले। राजनांदगांव की यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रेरणा और विद्यार्थियों के जीवन में नई संभावनाओं के द्वार खोलेगी।

9
6
5
8
7
4
2
1
3
Share This Article