Friday, November 8, 2024
Homeक्राइमStudents Fraud : पीएम कौशल केंद्र में आधारकार्ड व फिंगरप्रिंट लगाते थे...

Students Fraud : पीएम कौशल केंद्र में आधारकार्ड व फिंगरप्रिंट लगाते थे छात्र…खाते से पैसे धीरे-धीरे गायब..

Balrampur News : ठगी (Students Fraud) का एक सनसनीखेज व दिलचस्प मामला सामने आया है। दरअसल, प्रधानमंत्री कौशल केंद्र में पढ़ाई करने वाले छात्र अटेंडेंस में रोजाना अपने आधारकार्ड नंबर व फिंगरप्रिंट लगाते थे। इसके बाद से ही उनके खाते से धीरे-धीरे (Students Fraud) गायब हो गए। अब इस मामले में छात्रों ने एसपी को ज्ञापन सौंप कर ठगी ( Students Fraud) करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। छात्रों द्वारा इसके पूर्व कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंप उचित कार्रवाई की मांग की थी।


जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज नगर में प्रधान मंत्री कौशल केंद्र में अध्ययनरत संजय कुशवाहा ग्राम मुरकोल, अनिल यादव ग्राम क़ुरलूडीह, सीता मनी मिंज ग्राम शंकरगढ़ और संजू कुशवाहा बलरामपुर ने एसपी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि हम सब प्रधानमंत्री कौशल केंद्र रामानुजगंज में आईएसपी कंप्यूटर कोर्स पिछले अप्रैल माह से कर रहे हैं। वहां प्रतिदिन अटेंडेंस के तौर पर आधार कार्ड नंबर व फिंगरप्रिंट लगवाया जाता है। कभी-कभी फिगरप्रिंट काम नहीं कर रहा है ऐसा बोल कर दोबारा लगाया जाता था। इसी दौरान बारी बारी हम लोगों के खाते से पैसे गायब होने प्रारंभ हुए संजय कुशवाहा ने बताया कि मेरे खाते से चार किस्तों में 32800 रुपए, अनिल यादव का तीन किस्तों में 17300 रुपए, सीतामनी मिंज का एक कि़स्त में 8600, संजू कुशवाहा का का 6500 रुपए गायब हो गए। जिसके बाद परेशान छात्रों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप मामले में उचित कार्रवाई की गुहार लगाई वहीं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा मामले में अपराध पंजीबद्ध कर ठगी करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।

इस तरह ठगी का चला पता


ठगी के शिकार 2 छात्र एवं दो छात्राएं रामानुजगंज में किराया का मकान लेकर जहां महाविद्यालय में अध्ययन करते हैं वही प्रधान मंत्री कौशल केंद्र में भी पढ़ाई कर रहे थे जब वे घर का किराया देने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र पैसा निकालने पहुंचे तो उन्हें ठगी का पता चला छात्र-छात्राओं ने बताया कि पैसा जब हमारे खाते से निकला तो कोई मैसेज भी नहीं आया जिस कारण हम नहीं जान पाए। ठगी का शिकार हुए चारों छात्र-छात्राएं अत्यंत गरीब परिवार से हैं बहुत मुश्किल से परिजनों के द्वारा अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए उनके खाते में पैसे डाले गए थे ऐसे में बड़ी रकम चले जाने से छात्र-छात्राएं परेशान हैं एवं ठगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में एसडीओपी एमके सूर्यवंशी ने कहा बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है जांच चल रही है मामले में उचित वैधानिक कार्यवाही होगी।